भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ये हैं टॉप हॉलीवुड मूवी, कलेक्शन जानकर उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली. हॉलीवुड संयुक्त राज्य अमरीका के फ़िल्म उद्योग का नाम है। इसका नाम कैलिफ़ोर्निया में लॉस एंजेलेस के एक जिले पर रखा गया है जहाँ पर बहुत सारे फ़िल्म स्टूडियो स्थापित हैं। भारत में भी हॉलीवुड फिल्मों का क्रेज दिनप्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है यही वजह है कि अब हॉलीवुड फिल्मों का इंडिया में भी एक बड़ा मार्केट है और उनकी फिल्मों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इस लिस्ट में आपको बताते हैं उन टॉप 10 फिल्मों के बारे में जिन्होंने इंडिया में सबसे मोटी कमाई की है। इस लिस्ट में मार्वल यूनिवर्स का बोलबाला है।



इसे भी पढ़े -  Sakti News : चरौदा और सकर्रा सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी का प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संयोगिता सिंह जूदेव, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ शुभारंभ, अन्य जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद

फिल्म: वतार द वे ऑफ वाटर
साल: 2022
कलेक्शन: 378.22 करोड़ रुपये

फिल्म: एवेंजर्स एंडगेम
साल: 2019
कलेक्शन: 373.22 करोड़ रुपये

फिल्म: एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर
साल: 2018
कलेक्शन: 227.43 करोड़ रुपये

फिल्म: स्पाइडर मैन नो वे होम
साल: 2021
कलेक्शन: 218.41 करोड़ रुपये

फिल्म: द जंगल बुक
साल: 2016
कलेक्शन: 188 करोड़ रुपये

फिल्म: द लॉयन किंग
साल: 2019
कलेक्शन: 158.71 करोड़ रुपये

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : पिहरीद और बड़ेसीपत गांव में सेवा सहकारी समिति केंद्रों में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ, कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, कहा,'प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति है पूरी तरह संवेदनशील'

फिल्म: डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस
साल: 2022
कलेक्शन: 130 करोड़ रुपये

फिल्म: फास्ट एंड फ्यूरियस 7
साल: 2015
कलेक्शन: 108 करोड़ रुपये

फिल्म: थॉर लव एंड थंडर
साल: 2022
कलेक्शन: 101.71 करोड़ रुपये

फिल्म: जुरासिक वर्ल्ड
साल: 2015
कलेक्शन: 101 करोड़ रुपये
(डाटा सोर्स- बॉलीवुड हंगामा)

error: Content is protected !!