ब्रिलियण्ट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में तम्बाकू उत्पाद निषेध अभियान मनाया गया

ब्रिलियण्ट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर में विद्यालय के संचालक आलोक अग्रवाल व प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह के उपस्थिति में तम्बाकू उत्पाद निषेध की जानकारी दी गई। जिसमें प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह के द्वारा कहानी के माध्यम से बताया गया कि अक्सर लोग जीवन के तनाव तथा विफलताओं से पीछा छुडाने के लिए नशे की लत का सहारा लेते हैi जिसका परिणाम एक दिन उन्हें नशे का गुलाम बना देता है। कैंसर जैसी बीमारियॉ इन्हीं बुरी आदतों की वजह से आती है। अधिक से अधिक अपराध लोग नशे की हालत में करते है अथवा उस अपराध को अन्जाम तक पहुँचाने के लिए ही नशा करते है।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता की मौत का मामला, हत्या का आरोप लगाते हंगामा किया, जांच की मांग की, मामले को लेकर SP ने कहा...

आप किसी नशेड़ी व्यक्ति को तर्क के आधार पर पराजित नही कर सकते है उनके पास ऐसे जवाब होते है जिनका उत्हतर मारे पास नही होते मैं गम भूलाने के लिए पिता हूँ, नशा करने से दिमाग हल्का हो जाता हैं, टेशन दूर हो जाती है। हृदय की पवित्रता तथा विचारों की शुध्दता के लिये नशा मुक्ति बहुत जरूरी है। यह एक तरह का संघर्ष है। जो आपको उस लत के विरूद्ध करता है। इसलिए आज हम सबको शपथ लेना है कि हम नशा नही करगें समाज को नशा मुक्त बनाने के लिये सदा प्रयास करेगें। इस अभियान में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओें, आया दीदी, ड्राईवर, कन्डकटर, सिक्योरिटी गार्ड का सराहनीय योगदान रहा।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

error: Content is protected !!