राजिम. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है। आपको बता दें कि टीएस सिंहदेव ने सीएम बनने की इच्छा को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सभी मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। सबके मन में यह बात रहती है। राजिम विधायक अमितेश शुक्ल भी सीएम बनना चाहते हैं।
पत्रकारों से बात करते हुए आगे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि यदि आपको जिम्मेदारी मिली तो आप भी बनना चाहोगे। वैसे ही मुझे भी इच्छा है, लेकिन घर के बड़े जो फैसला सुनाते हैं, उसे हमें मानना पड़ता है।