छत्तीसगढ़ : रायपुर दक्षिण विधानसभा में भेंट मुलाकात, CM ने लोगों की दी सौगात

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा रायपुर दक्षिण विधानसभा के अंतर्गत बूढ़ा तालाब के पास निगम खेल मैदान में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में की गई महत्वपूर्ण घोषणाएं :-



1. अंतर्राज्यीय बस अड्डे में 3200 किलो लीटर का ओवरहेड टैंक एवं राइजिंग व डिस्ट्रीब्यूशन पाईप लाइन का निर्माण करवाया जायेगा ।

2. आगामी सत्र से माधवराव सप्रे शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बूढ़ापारा को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाया जाएगा।

3. वार्ड क्र.57 में फव्वारा चौक के पास सर्व सुविधा युक्त लाइब्रेरी बनवाई जायेगी।

इसे भी पढ़े -  CG Big News : नगर पंचायतों में पदस्थ CMO और प्रभारी CMO के तबादले... नगरीय प्रशासन ने जारी किया आदेश... देखिए आदेश...

4. महाराजबंद तलाब में पचरी निर्माण करवाया जायेगा।

5. हिंदस्पोर्टिंग मैदान में पी.पी.पी. मोड से स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बनवाया जायेगा।

6. सरजूबाँधा नयातालाब शमशान घाट में बाउंड्रीवाल व अन्य आवश्यक सुविधाओं हेतु 1 करोड़ रुपये प्रदाय किए जायेंगे।

7. बैरन बाजार पुरानी टंकी के पास महिला एवं बाल उद्यान बनवाया जायेगा।

8. विधानसभा में 4 उपयुक्त स्थलों पर ओपन जिम बनवाया जायेगा।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Police Transfer : 1 SI और 3 ASI के तबादला, SP ने जारी किया आदेश... देखिए सूची...

9. आदिवासी पारा से चिंगरी नाला तक नाला निर्माण करवाया जायेगा।

10. सिविल लाईन वार्ड क्र. 47 में विकास कार्यों हेतु 30 लाख रूपये प्रदाय किये जायेंगे।

11. कवर्ड नाली के निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपए की घोषणा।

error: Content is protected !!