छत्तीसगढ़ : इस जिले के 300 से ज्यादा राशन दुकानों से गायब हुआ करोड़ों का राशन, हितग्राहियों में मचा हड़कंप…पढ़िए

अंबिकापुर। जिले के राशन दुकानों से करोड़ो का राशन गायब होने की खबर सामने आ रही है। मीडिया को मिली सूचना के अनुसार जिले की 360 दुकानों से राशन गायब होने की खबर है, वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने रिकवरी के लिए नोटिस जारी किया है।



दरअसल, यह खुलासा सितंबर माह के बचत स्टॉक मिलान करने पर हुआ है। जिसमें बीपीएल वर्ग का 4175 मीट्रिक कम राशन पाया गया, वहीं टएपीएल वर्ग का 382 मीट्रिक टन राशन कम पाया गया। बता दे कि हितग्राहियों को मिलने वाले राशन में शक्कर 255 मीट्रिक टन, चना 7 मीट्रिक टन और नमक 444 मीट्रिक टन कम पाया गया, जिससे जिले में हडकंप मचा हुआ है। इस मामले में कलेक्टर ने रिकवरी नहीं होने पर FIR के आदेश दिए है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : भाजपा कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण SIR कार्यशाला का किया गया आयोजन, संगठन को मजबूत करने विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा

error: Content is protected !!