CHHATTISGARH: SDM के खिलाफ पत्नी ने  कराई जुर्म दर्ज, मारपीट और लगाए ऐ गंभीर आरोप, FIR दर्ज कर पुलिस कर रही जांच.

कोरबा जिला के कटघोरा में पोस्टेड एसडीएम कौशल प्रसाद तेंदुलकर के खिलाफ उनकी पत्नी ने एफआईआर दर्ज कराया है। विवाहिता ने आरोप लगाया हैं कि शादी के बाद से दहेज में रुपये के लिए उसके साथ मारपीट की जाती है। पुलिस ने नवविवाहिता की रिपोर्ट पर धारा 498 के तहत दहेज प्रताड़ना का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बिलासपुर के महिला थाना में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.



 

 

जानकारी के मुताबिबक व्यापार विहार निवासी सुरभि पाटले का कौशल प्रसाद तेंदुलकर के साथ सक्ती जिले के चिस्दा जैजैपुर में साल 2021 में शादी हुई थी। पत्नी का आरोप है कि शादी के बाद से उनके पति दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहे है। विवाहिता का आरोप हैं कि पति द्वारा उस पर मायके से 2.50 लाख रुपए लाने के लिए दबाव डाला जा रहा था। मांग पूरी नहीं होने पर पत्नी को मायके में छोड़ दिया गया है।

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : अकलतरा पुलिस ने अलग-अलग जगहों से चोरी करने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

 

 

 

बताया जा रहा हैं कि विवाहिता के परिजनों ने कई बार समझाने की भी कोशिश की, लेकिन इसका असर नहीं हुआ। इसके बाद पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में कटघोरा एसडीएम कौशल प्रसाद तेंदुलकर सहित परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है और मामले की जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Fraud Arrest : जमीन धोखाधड़ी करने के मामले में फरार आरोपी को बलौदा पुलिस ने कुरमा गांव से किया गिरफ्तार, 5 आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी

error: Content is protected !!