बॉलीवुड में बहुत कम ऐसी फिल्में हैं, जिनको बार-बार देखने का मन करता है. लेकिन बॉलीवुड के महानायक यानी अमिताभ बच्चन की ऐसी बहुत सी फिल्में हैं, जिन्हें न सिर्फ आप कई बार देख चुके होंगे बल्कि उन फिल्मों के रीमेक का मजा भी आप ले चुके होंगे. आज बात बॉलीवुड की उस क्लासिक कल्ट फिल्म की, जिसकी कहानी पर कोई प्रोड्यूसर फिल्म नहीं बनाना चाह रहा था. फिल्म बनी और उस जमाने में महज 7 लाख रुपए के बजट में तैयार हुई इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 7 करोड़ रुपए की कमाई की कर डाली थी. फिल्म में प्राण, अमिताभ बच्चन, जीनत अमान जैसे कई बड़े कलाकार दिखाई दिए. जी हां बात कर रहे हैं साल 1978 में रिलीज हुई फिल्म डॉन की.
1978 में ‘डॉन’ न सिर्फ ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई उसके रीमेक को भी उसी तरह सराहा गया.आपको इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का किरदार तो पूरी तरह याद होगा, लेकिन शायद आपको ये नहीं पता होगा कि फिल्म के विलेन के लिए राइटर ने पूरी कहानी ही बदल दी थी.
इस फिल्म में विलेन की भूमिका निभाने वाले प्राण को लंगड़ा दिखाया गया है, लेकिन असल में शुरुआती स्क्रिप्ट में ऐसा नहीं था. फिर क्यों रातोंरात स्क्रिप्ट को बदल दिया गया, इसके पीछे भी मजेदार किस्सा है.
दरअसल, फिल्म की शूटिंग चल रही थी, तभी प्राण के पैर में चोट लग गई थी. प्राण ठीक से चल नहीं पा रहे थे. उन्हें लड़खड़ता देख नरीमन ईरानी में इस फिल्म की स्क्रिप्ट को रातोंरात बदल दिया, जिससे शूटिंग में कोई परेशानी न आए और प्राण पैर की चोट के होने के बावजूद रोल को बेहतरीन ढंग से निभा सकें.
आपको शायद इस बात की भी जानकारी नहीं होगी कि सुपरस्टार संजीव कुमार भी फिल्म में रोल करना चाहते थे. संजीव कुमार डीएसपी डी-सिल्वा का किरदार निभाना चाहते थे, लेकिन नरीमन ईरानी ने पहले ही इफ़्तेखार को साइन कर चुके थे और ऐसे में इस फिल्म में एक और सुपरस्टार की एंट्री नहीं हो सकी.
फिल्म ‘डॉन’ अमिताभ बच्चन के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन से ज्यादा फीस विलेन का रोल निभाने वाले प्राण ने ली थी. दरअसल, इस फिल्म के बनने तक अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में एक सुपरस्टार के रूप में स्थापित हो चुके थे. लेकिन प्राण उनसे पहले के स्थापित कलाकार थे. उस समय प्राण, अमिताभ बच्चन से ज्यादा फीस लेते थे. कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फिल्म डॉन के लिए जहां अमिताभ को ढाई लाख मिले थे तो वहीं प्राण ने 5 लाख रुपये चार्ज किए थे.
अमिताभ बच्चन ने फिल्म में अंडरवर्ल्ड बॉस ‘डॉन’ और उसके हमशक्ल ‘विजय’ का डबल रोल प्ले किया था. मुंबई पुलिस के डीसीपी डी सिल्वा, विजय से डॉन का रूप लेने को कहते हैं, जिससे वो पुलिस के मुखबिर के रूप में काम कर सकें, साथ ही डॉन के आपराधिक नेटवर्क का भंडाफोड़ करने में पुलिस की मदद कर सकें. डॉन की कहानी सलीम-जावेद की जोड़ी ने लिखी थी. वहीं, कल्याणजी-आनंदजी ने फिल्म का संगीत दिया था जबकि इसके गीत अंजान और इंदीवर ने लिखे थे.