IPL 2023 : 19 की उम्र में भयंकर एक्‍सीडेंट, चलना था दूभर, डॉक्‍टरों ने कहा-भूल जाओ क्रिकेट, फ‍िर IPL में मचाई ऐसी तबाही…

नई दिल्‍ली. लखनऊ सुपर जाएंट्स शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से रौंदकर प्‍वाइंट टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई. लखनऊ ने पहले मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स को शिकस्‍त दी थी, जबकि चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ उसे हार झेलनी पड़ी. लखनऊ सुपर जाएंट्स के विकेटकीपर बैटर निकोलस पूरन भले ही आईपीएल 2023 में अब तक बड़ी पारी ना खेल पाए हों, लेकिन 3 मैचों के बाद उनका स्ट्राइक रेट 176 के करीब है. कायल मायर्स के बाद पूरन टीम के टॉप स्‍कोरर हैं.



वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान निकोलस पूरन आईपीएल के 16वें एडिशन के सबसे महंगे विकेटकीपर बैटर हैं. मिनी ऑक्‍शन में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने उन्‍हें 16 करोड़ रुपये में खरीदा था. पूरन वेस्‍टइंडीज के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्‍हें आईपीएल में इतनी बड़ी रकम मिली. हालांकि, एक वक्‍त ऐसा भी रहा जब निकोलस पूरन का क्रिकेट करियर खत्‍म होने की कगार पर था.

सर्जरी के बाद की जोरदार वापसी
टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत की तरह ही निकोलस पूरन 2015 में भयंकर कार एक्‍सीडेंट का शिकार हुए थे. हादसे में उनके दोनों पैर बुरी तरह जख्‍मी हो गए थे. उस वक्‍त निकोलस पूरन 19 साल के थे. कई सर्जरी के बाद डॉक्‍टर्स ने पूरन से क्रिकेट को भूल जाने को कहा. उन्‍हें ग्राउंड से दूर रहने की सलाह दी गई. हालांकि, पूरन इन सब बातों को नजरअंदाज कर मैदान में वापसी की तैयारियों में जुटे रहे. मुश्किल वक्‍त में निकोलस का साथ दिया उनकी बचपन की दोस्त कैथरीन मिगुएल ने. पूरन एक साल बाद ही मैदान में लौटने में कामयाब रहे. वेस्‍टइंडीज के विस्‍फोटक बैटर ने 2020 में कैथरीन मिगुएल से शादी की थी.

निकोलस पूरन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2017 में मुंबई इंडियंस के साथ की. हालांकि, उन्‍हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद पूरन ने दूसरी टी20 लीग और इंटरनेशनल लेवल पर बल्‍ले से खूब कोहराम मचाया. 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्‍हें 4.20 करोड़ में खरीदा. आईपीएल 2019 में निकोलस पूरन का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने 353 रन ठोक दिए. इस दौरान उन्‍होंने 25 छक्‍के उड़ाए थे.

error: Content is protected !!