जांजगीर-चाम्पा. जिले में प्रशासन ने एक बार फिर नाबालिग लड़की की शादी रुकवाई है. पामगढ़ क्षेत्र के मेंऊ गांव में 14-15 साल की नाबालिग लड़की की शादी होने की सूचना के बाद प्रशासन की टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और परिजन को समझाइश दी. गांव में बारात पहुंच गई थी. समझाइश के बाद नाबालिग लड़की की शादी रोकी गई.
दरअसल, महिला व बाल विकास विभाग, जिला बाल कल्याण अधिकारी की टीम पुलिस के साथ पहुंची और लड़की के बारे में परिजन से पूछताछ की तो उसकी उम्र 14-15 निकली. इसके बाद, परिजन को बाल विवाह कानून और उसके दुष्परिणाम के बारे में बताया गया. इसके बाद नाबालिग लड़की की शादी रोकी गई. यहां भुईगांव से बारात पहुंची थी.
आपको बता दें, 15 दिन पहले बम्हनीडीह ब्लॉक के पुछेली गांव में प्रशासन ने नाबालिग की शादी रुकवाई थी. जिले में इससे पहले भी कई नाबालिग लड़की की शादी रुकवाई जा चुकी है.