जांजगीर-चाम्पा. सारागांव पुलिस ने शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर मारपीट करने वाले 3 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है.
दरअसल, शिव कुमार सूर्यवंशी ने सारागांव थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी बहन की बारात आई हुई थी और शिव कुमार सूर्यवंशी के द्वारा गांव के लोगों को बुलाया था, जिसमें से उमेश डहरिया, दुर्गेश डहरिया और अजय डहरिया आए हुए थे और तीनों ने शिव कुमार सूर्यवंशी से शराब पीने के लिए पैसे की मांग की. यहां शिव कुमार सूर्यवंशी के द्वारा पैसे नहीं देने पर तीनों आरोपियों के द्वारा गाली-गलौज कर मारपीट की गई.
मारपीट को देखकर उनके घर में आए महमान दिनेश सूर्यवंशी के द्वारा बीच-बचाव करने गया तो उसे भी आरोपी उमेश डहरिया, दुर्गेश डहरिया और अजय डहरिया के द्वारा गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की गई.
शिव कुमार सूर्यवंशी की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 294, 323, 327, 506 और 34 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया था.
मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए सरवानी गांव निवासी आरोपी उमेश डहरिया, दुर्गेश डहरिया और अजय डहरिया को गिरफ्तार कर तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है.