JanjgirChampa Big News : बेमौसम बारिश से हुआ प्याज़ की खेती को भारी नुकसान, भारी तादाद में सड़ने लगे प्याज़, किसान परेशान

जांजगीर-चाम्पा. किसानों को इस बार बेमौसम बारिश से प्याज़ की खेती को भारी नुकसान हुआ है। खेतों में ही तैयार प्याज़ की फ़सल बड़े पैमाने पर सड़ने लगी है, वहीं बाजार में प्याज़ की क़ीमत बहुत कम मिलने से किसानों को दोहरा मार इस समय झेलना पड़ रहा है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है.



इस सम्बन्ध में नवागढ़ ब्लॉक के पचेड़ा गाँव के किसान हीरानन्द, मुनुंद के किसान शिवकुमार तिवारी, मरकाडीह के किसान संतोष कुमार कश्यप और बहेराडीह के किसान राजाराम यादव ने बताया कि इस साल जिले के किसानो ने बड़े पैमाने पर प्याज़ की खेती की है।

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : मारवाड़ी युवा मंच नैला-जांजगीर की युवा धार्मिक यात्रा, श्री जगन्नाथ पुरी धाम के लिए रवाना

खेत में प्याज़ की फ़सल पूरी तरह से पककर खुदाई के लिए तैयार है। सप्ताह भर पहले हुई बेमौसम बारिश से प्याज़ खेतों में ही बड़े पैमाने पर सड़ने लगे है। इससे किसानों को इस साल प्याज़ की खेती में भारी नुकसान हुआ है, वहीं बाजार में इसकी कीमत कम होने से किसानों को दोहरा मार झेलना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Update News : किसानों से रुपये लेने के वायरल वीडियो पर कलेक्टर ने दिए तत्काल जांच के निर्देश, कलेक्टर ने ये कहा...

किसानों ने यह भी बताया कि जिले के कुछेक गावों में बारिश के साथ ही ओला गिरने से प्याज़ की खेती को और अधिक नुकसान हुआ है।

error: Content is protected !!