JanjgirChampa News : सरलता के प्रतीक मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के नाम पर अखंड नवधा रामायण का आयोजन पूरे देश में सर्वाधिक छत्तीसगढ़ राज्य के सभी गांवों में होता है : इंजी. रवि पाण्डेय

जांजगीर-चांपा. ’’छत्तीसगढ़ के लोग मूलतः सीधे और सरल होते है और सादा जीवन व्यतित करने मे विश्वास रखते है, इसलिए सरलता के प्रतीक मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के नाम पर अखंड नवधा रामायण का आयोजन पूरे देश में सर्वाधिक छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग सभी गांवों में होता है’’ उक्त बातें आलोक अखण्ड नवधा रामायण समिति गौरव ग्राम सेमरा (भाठापारा) द्वारा आयोजित अखंड नवधा रामायण श्रवण करने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय ने अपने उद्बोधन मंे कही। उन्होंने आगे कहा मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम की जिन्दगी से प्रेरणा लेने से हमे अपनी जिन्दगी संवारने मे आसानी होगी, पूरी जिन्दगी भगवान श्रीराम का संघर्ष हमें आत्म बल की सीख देता है। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय से नवधा रामायण का श्रवण करते हुए सामाजिक सद्भाव को सुदृढ़ करने का आह्वान किया। नवधा रामायण में आचार्य लोमस चैबे, सरपंच गायत्री साहू, ईतवारी साहू, पवन कश्यप, राकेश कहरा, राजेश्वर कश्यप, किशन कश्यप, रामानुज कश्यप सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।



इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : NH 49 में मोबाइल झपटमारी करने वाले मुख्य आरोपी युवक और नाबालिग बालक गिरफ्तार, आरोपियों से मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त, एक अन्य आरोपी फरार

error: Content is protected !!