जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के अमरताल गांव से स्कूटी चोरी होने का मामला सामने आया है. इस चोरी के मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR दर्ज किया है और तफ्तीश में जुटी हुई है.



दरअसल, वैष्णवी बर्मन ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि वे अपने पतवार सहित बिलासपुर में रहती हैं और आज अमरताल गांव पहुंचने पर घर से स्कूटी की चोरी हो गई थी. मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज किया है और तफ्तीश में जुटी हुई है.






