JanjgirChampa Strike : संयुक्त बिहान की 4 सूत्रीय मांगों को लेकर कचहरी चौक में जिला स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, काम बंद-कलम बंद कर आंदोलन कर रही महिलाएं

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के कचहरी चौक में 4 सूत्रीय मांगों को लेकर संयुक्त बिहान की महिलाओं के द्वारा जिला स्तरीय अनिश्चिकालीन हड़ताल की जा रही है. हड़ताल की शुरुआत 3 अप्रेल से हुई है. इस धरना प्रदर्शन बिहान की (PRP, FLCRP, RBK, AW, BANK मित्र, पशु सखी, कृषि मित्र ) की महिलाएं 4 सूत्रीय मांग मानदेय में वृध्दि, प्रतिमाह मानदेय भुगतान, नियुक्ति प्रमाण पत्र जारी एवं नियमितीकरण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. महिलाओं का कहना है कि मांग पूरी नहीं होने तक वे काम पर नहीं लौटेंगी.



इसे भी पढ़े -  Akaltara News : ग्राम कोटमीसोनार को मॉडल ग्राम पंचायत बनाने का सरपंच एवं पंच शपथ ले : दिनेश सिंह, ग्राम पंचायत की नवनिर्वाचित सरपंच एवं 20 पंचों को शपथ दिलाई गई

खोखरा कलस्टर पीआरपी की महिला शोभा वर्मा ने कहा कि कचहरी चौक में अनिश्चिकालीन हड़ताल पर बिहान समूह की सभी महिलाएं 4 सूत्रीय मांगों नियुक्ति प्रमाण पत्र, नियमितीकरण, मान देय वृद्धि और हर माह मान देय देने दिए जाने की मांगों को लेकर बिहान की महिलाएं अनिश्चिकालीन हड़ताल में बैठी हुई हैं. मांग पूरी नहीं होने पर हड़ताल ऐसे ही जारी रहेगी.

इसे भी पढ़े -  Janjgir National Lok Adalat News : जिला एवं सत्र न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन, कई बरसों से अलग रहे दंपति को समझाइश देकर कराई गई आपसी सुलह

error: Content is protected !!