JanjgirChampa Suicide : लीलागर नदी के पास आत्महत्या करने वाले 20 वर्षीय युवक की हुई पहचान, सुसाइड की वजह आपको हैरान कर देगी… पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के आरसमेटा की लीलागर नदी के पास एक युवक ने अपने बेल्ट से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उसकी पहचान रिसदा गांव के 20 वर्षीय युवक ओमप्रकाश केंवट के रूप में हुई है. युवक शराब पीने का आदी था. वह अपने भाई और पिता के साथ घुटकू के स्टील कंपनी में काम करता था. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि गुटखा खाने के लिए परिजन के द्वारा रुपये नहीं देने की वजह से उसने सुसाइड कर ली थी.



इसे भी पढ़े -  Akaltara RoadBlock FIR : अकलतरा में ट्रक के कुचलने से बाइक सवार युवक की हुई थी मौत, 5 घण्टे तक चला था चक्काजाम, पुलिस ने चक्काजाम करने पर किया जुर्म दर्ज...

दरसअल, 17 अप्रैल को आरसमेटा की लीलागर नदी में एक अज्ञात युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर कर ली थी. पुलिस उसकी पहचान के लिए जुटी हुई थी. उसकी पहचान रिसदा गांव के शनिचरा केंवट के 20 वर्षीय बेटे ओमप्रकाश केंवट के रूप में हुई है.

वह शराब के नशे में घर में अपनी मां से पैसे मांगने लगा पैसे नहीं देने की वजह से गुस्से में आकर लीलागर नदी के पास अपने बेल्ट से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. ओमप्रकाश केंवट शराब पीने का आदी था. मामले में पुलिस जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : धान खरीदी सहकारी समिति कर्मचारी संघ की हड़ताल समाप्त, सोमवार से सभी कर्मचारी लौटेंगे ड्यूटी पर, कलेक्टर जन्मेजय महोबे को संघ ने सौंपा पत्र, धान खरीदी व्यवस्था कल से सुचारू रूप से होगी संचालित, जिले में बनाए गए हैं 129 धान खरीदी केंद्र

error: Content is protected !!