जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के आरसमेटा की लीलागर नदी के पास एक युवक ने अपने बेल्ट से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उसकी पहचान रिसदा गांव के 20 वर्षीय युवक ओमप्रकाश केंवट के रूप में हुई है. युवक शराब पीने का आदी था. वह अपने भाई और पिता के साथ घुटकू के स्टील कंपनी में काम करता था. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि गुटखा खाने के लिए परिजन के द्वारा रुपये नहीं देने की वजह से उसने सुसाइड कर ली थी.
दरसअल, 17 अप्रैल को आरसमेटा की लीलागर नदी में एक अज्ञात युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर कर ली थी. पुलिस उसकी पहचान के लिए जुटी हुई थी. उसकी पहचान रिसदा गांव के शनिचरा केंवट के 20 वर्षीय बेटे ओमप्रकाश केंवट के रूप में हुई है.
वह शराब के नशे में घर में अपनी मां से पैसे मांगने लगा पैसे नहीं देने की वजह से गुस्से में आकर लीलागर नदी के पास अपने बेल्ट से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. ओमप्रकाश केंवट शराब पीने का आदी था. मामले में पुलिस जांच कर रही है.