JanjgirNews : अनीश शर्मा का साहसिक कदम समाज के लिये उदाहरण बनेगा : इंजी. रवि पाण्डेय

जांजगीर-चाम्पा. “अनीश शर्मा का साहसिक कदम समाज के लिये उदाहरण बनेगा “ उक्त बातें प्रदेश कांग्रेस के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय द्वारा अपने जनसंपर्क कार्यालय में अनीश शर्मा को सम्मानित करते हुए कहा ज्ञात हो कि अनीश शर्मा पिता आलोक शर्मा द्वारा अदम्य साहस एवं अपनी जान की परवाह न करते हुऐ कार में सवार व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाला गया। दिनाँक 03 अप्रैल 23 को दोपहर लगभग 01 बजे कार में सवार कोरबा में कार्यरत पूर्व सैनिक श्याम लाल राठौर निवासी वार्ड नंबर 8 चंदनियापारा जांजगीर अपने घर से गाड़ी निकाल कर नहर के रास्ते जा रहे थे। उक्त कार शिव मंदिर बड़ी नहर जांजगीर के पास पहुँची थी उसी समय कार अनियंत्रित होकर नहर अंदर घुस गयी। घटना के सम्बंध में आसपास के लोगो को जानकारी प्राप्त होने पर नैला नहरिया मंदिर की ओर रहे युवक अनीश शर्मा के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ अपनी जान की परवाह न करते हुऐ अदम्य साहस का परिचय देते हुये नहर में कूदकर कार में सवार व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला गया।



इसे भी पढ़े -  Korba Snake Rescue : घर में घुस गया नाग तो सहमे परिवार के लोग, फिर स्नेक रेस्क्यूर ने मौके पर पहुंचकर किया रेस्क्यू...

कार में सवार व्यक्ति को सकुशल बाहर निकालने में अनीश शर्मा पिता आलोक शर्मा निवासी वार्ड नंबर 8 चंदनिया पारा जांजगीर को इंजी. रवि पाण्डेय के द्वारा द्वारा श्रीफल, गमछा एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

इसे भी पढ़े -  Pamgarh Accident Death : बाइक और स्कूटी में टक्कर, 1 युवक की मौत, 3 लोग घायल, कोसला-भदरा मार्ग पर हुआ हादसा, पामगढ़ CHC में घायल भर्ती, पामगढ़ पुलिस कर रही जांच

Related posts:

error: Content is protected !!