JanjgirNews : केंद्रीय विद्यालय के 10 स्काउट गाइड्स को राज्यपाल अवार्ड, अब राष्ट्रपति अवार्ड की कराई जाएगी तैयारी

जांजगीर चाम्पा. केंद्रीय विद्यालय जांजगीर में अध्ययनरत 6 स्काउट को राज्यपाल स्काउट और 4 गाइड्स को राज्यपाल गाइड अवार्ड प्राप्त हुआ है। केंद्रीय विद्यालय जांजगीर के प्राचार्य राहुल देव द्वारा बुधवार 12 अप्रैल को उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। एएसएम तीजराम चौहान ने बताया कि संस्था के 10 स्काउट व गाईड्स ने भिलाई में आयोजित राज्य पुरस्कार चयन जांच शिविर में भाग लिया था ।जिसमे उत्तीर्ण होने के बाद इनको राज्यपाल अवार्ड प्राप्त हुआ है। जिनको अब राष्ट्रपति एवार्ड की तैयारी कराई जाएगी ।



इसे भी पढ़े -  Raipur : रूपसिंह मंडावी बने राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश...

गाईड्स में कु दिवांशी यादव, यशी यादव ,साक्षी केशरवानी व अनामिका तिवारी व स्काउट्स में वैभव पाल, ओमांश यादव,आयुश कुमार,आर्यन गोस्वामी,नवीन धिरही, ओम राठौर को राज्यपाल एवार्ड दिया गया। इस अवसर पर ए सी एम मिथलेश कौशिक ,ए सी एम, रामेश्वर पाटले,सी एम अजय प्रधान ,एस एम सुधीर कुमार ,ए एफ एल फूलकुमारी व संस्था के शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  Sakti Suicide : ठूठी गांव के खार में अज्ञात व्यक्ति की पेड़ पर लटकी मिली लाश, जांच में जुटी जैजैपुर पुलिस

error: Content is protected !!