JanjgirNews : सामाजिक संस्था विप्लव ने श्रद्धालुओं को बांटा शरबत, शीतल पेय व प्रसाद

जांजगीर-चांपा. नगर की सामाजिक संस्था विप्लव द्वारा हनुमान मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों के लिए हनुमान जन्मोत्सव पर शीतल पेय, प्रसाद, शरबत पानी, जलजीरा का वितरण किया गया। सुबह 7 बजे से संस्था के सदस्य यहां सेवा कार्य में डटे रहे। वरिष्ठ सदस्यों द्वारा अंचल की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना के साथ बूंदी प्रसाद चढ़ाया गया। विधिवत पूजा अर्चना के बाद प्रसाद सहित शरबत वितरण कार्य शुरू किया गया। पूरे दिन भर दो-ढाई हजार दर्शनार्थियों ने यहां शीतल पेय व शरबत ग्रहण कर संस्था के प्रयासों को सराहा। इसी पंडाल में सावरिया आईसक्रीम जांजगीर द्वारा आईसक्रीम अन्य भक्तों द्वारा तरबूज वितरण किया गया। प्रमुख रूप से



इसे भी पढ़े -  Janjgir Judgement : जिला एवं सत्र न्यायालय ने साला की हत्या करने के मामले में आरोपी जीजा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई, ...ये था पूरा मामला... पढ़िए...

संस्थापक सदस्य डॉ. अश्वनी राठौर, विकास मिश्रा, दीपक यादव, विपुल उपाध्याय, बिट्टू शर्मा ,अक्षत सिंह, आर्यन सिंह, अभिषेक तिवारी, आदर्श सिंह सहित आशीष यादव, डॉ. पंकज बजाज, कमल बजाज, ठा. सौरभ सिंह, सुजल कसेर, हिमांशु पाण्डेय, हर्षित पाण्डेय, हरीश गोपाल, प्रतीक सिंह विशु, अश्वनी राठौर लक्की डेयरी, अंकित अग्रवाल, संदीप गोयल, प्रशांत जैन, राजेश राठौर, बलवीर सिंह बल्ली, गौरव जायसवाल, प्रांजल खेमुक़ा, सनसाइन मिनरल वाटर ,आर.पी. यादव पी एस यादव मेमोरियल न्यू क्रिएशन स्कूल, अनीश शर्मा,राहुल शर्मा, हिमांशु साहू ,अरमान शर्मा,प्रशांत तिवारी सहित बलराम पाण्डेय, पीयुष बिंदल, अमित यादव चिंटू, सृजन तिवारी, ओम जायसवाल, सूर्या सिंह, अंकित तिवारी, वैभव गौरहा, आयुष सिंह ने उपस्थित रहकर यहां कार्य किया।

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Champa News : दूसरे राज्यों के भारी वाहन देख यातायात पुलिस की टपकती है लार, ऐसे वाहनों को रुकवाती है यातायात पुलिस, फिर...

error: Content is protected !!