JanjgitChampa News : रक्तदान महोत्सव में ग्रामीण क्षेत्र में पकरिया झूलन में छत्तीसगढ़ के कई जिलों में सर्वाधिक 153 यूनिट रक्तदान

जांजगीर-चाम्पा. मां महामाया सेवा समिती एवं ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित रक्तदान महोत्सव एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम में ज्योति कम्प्यूटर परिसर में सुबह 9 बजे से 5 बजे तक शिविर लगाया गया जिसमे ग्रामवासी एवं आसपास के गांव के युवाओं महिलाओं एवं आसपास गांवो के लोगों के बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपना रक्तदान किया सबसे पहले देवेन्द्र कश्यप एवं कमलेश चौबे ने रक्त दान किया.



रक्त्त दान महोत्सव में ग्राम की 59 वर्षीय महिला श्रीमति माया देवी सिंगसार्वा ने रक्तदान करके मिशाल कायम की और लोगो को रक्त दान करने के लिए प्रेरणा बनी गांव के अधिवक्ता सुखसागर कश्यप और उनकी पत्नी सत्यभामा कश्यप , रामकुमार यादव, राखी राखी यादव , ग्राम लगरा की मितानिन सीता देवी साहू , हरीश साहू और राजेश चौबे ने इन लोगो ने पति पत्नी रक्तदान किया, जो आमजन में चर्चा में रहा शिविर में सुबह से ही लोगों की भीड़ जमा होना प्रारंभ हो गया था.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Rape FIR : अकलतरा नगर पालिका के कांग्रेस पार्षद पर रेप की FIR दर्ज, FIR के बाद पार्षद फरार, अकलतरा पुलिस कर रही तलाश

आयोजक मां महामाया समिती के द्वारा शिविर में खून से संबंधित सभी प्रकार की जांच की निशुल्क व्यस्था की गई थी जिसका लाभ ग्रामवासियों एवं आसपास के गांव के लोगों ने लिया जो रक्तदान कर रहे उनके लिए जूस एवं फल की व्यवस्था रखी गई थी बिलासा ब्लड बैंक बिलासपुर द्वारा रक्त दाताओं को किसी प्रकार की अवसुविधा न हो इसके लिए सर्व सुविधा युक्त वातानुकूलित बस की व्यस्था की गई थी रक्तदान करने वालो लोगों का पंजीयन के आधार पर विश्वधारम रक्त मित्र बिलासपुर द्वारा प्रमाण पत्र और रक्त मित्र कार्ड वितरण किया गया आवश्यकता पड़ने पर रक्त मित्र कार्ड द्वारा, रक्त दाताओं के कहने पर चांपा बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग कोरबा में आसानी से बिलासा ब्लड बैंक द्वारा रक्त उपलब्ध कराया जायेगा रक्तदान महोत्सव में कुल 151 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ जिसमें से 30 यूनिट रक्त जिला चिकित्सालय जांजगीर को उपल्ब्ध करवाया गया.

रक्त दाताओं में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं युवाओं ने भाग लिया साथ ही लगभग 123 लोगो ने पहली बार रक्त दान किया ग्राम पकरिया में बड़ी संख्या में निगेटिव ग्रुप के भी रक्त प्राप्त हुए रक्त दाताओं को यातायात में जागरूकता लाने की दृष्टि से हेलमेट प्रदान किया गया रक्तदान स्थल पर मां महामाया समिती द्वारा सेल्फी जोन भी बनाया गया था अनुसूइया सिंगसार्वा, संध्या सिंगसार्वा, किरण सिंगसार्वा, मनोज कश्यप यशवंत पटेल और युवाओं ने बड़ी संख्या में रक्तदान दिया रक्तदान महोत्सव में कृष्णकुमार सिंगसार्वा, रजनी साहू, रोहित सारथी, अविनाश साहू, रमाकांत साहू, नवीन मारकंडे आलोक अग्रवाल मोनू नामदेव, आयुष शर्मा छोटू कश्यप ईश्वर साहू संतोष भेडपाल मनोज कश्यप, मनोज केंवत, राकेश कैवर्त्य, मनोज कौशिक, अमन कश्यप, विकास कौशिक, शेखर केंवट, रामकुमार यादव, दिनेश कौशिक, गणेश दास, भास्कर सिदार, करण राज, बसंत सुमन, दया कश्यप, शुभम् चौबे, ईश्वरी कश्यप , कोमल सिंगसार्वा लाला कश्यप शैलेन्द्र सिंगसार्वा मां महामाया समिती के सदस्य ग्रामवासी उपस्थित थे , शिविर के लिए यशवंत पटेल मनोज कौशिक विश्वधाराम रक्त मित्र की ओर चंद्रकांत साहू का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ समिति के अध्य्क्ष मनीष कुमार सिंगसार्वा ने सभी का आभार व्यक्त किया

इसे भी पढ़े -  Janjgir : जिला पंचायत के सभाकक्ष में स्थायी समिति की बैठक शुरू होने के बाद हो गई स्थगित

error: Content is protected !!