Salman Khan Juhi Chawla Marriage: अक्सर सलमान खान (Salman Khan) को लेकर लोग एक सवाल पूछते हैं कि वे शादी कब करने वाले हैं ? सलमान खान की कई गर्लफ्रेंड्स रहीं हैं लेकिन इनमें से एक भी ऐसी नहीं थी जिसके साथ एक्टर का रिश्ता लंबा टिका हो या बात शादी तक पहुंच पाई हो.
आज हम आपको सलमान खान के एक पुराने वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें एक्टर ने अपनी शादी को लेकर कुछ कहा है. असल में यह सलमान खान का एक पुराना इंटरव्यू है जिसमें एक्टर ने जूही चावला (Juhi Chawla) से शादी करने की इच्छा जाहिर की थी. हालांकि, फिर ऐसा क्या हुआ था कि सलमान खान की ये हसरत अधूरी ही रह गई थी? इसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.
सलमान खान ने मांगा था जूही चावला का हाथ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान को जूही पसंद आ गईं थीं और उन्होंने एक्ट्रेस के पिता से उनका हाथ भी मांगा था. हालांकि, बात बन नहीं पाई थी खुद सलमान खान के अनुसार, जूही के पिता ने उन्हें ‘ना’ कह दिया था. वहीं, अब सलमान खान के इस पुराने वीडियो पर जूही चावला का भी रिएक्शन आया है. एक्ट्रेस कहती हैं कि जब सलमान खान का रिश्ता उनके पास आया था तब सलमान खान वो सलमान नहीं थे जो आज हैं. वो उस समय इंडस्ट्री में बहुत नए थे. जूही के मुताबिक, सलमान आज भी उन्हें जब भी मिलते हैं तो इस बात का ताना मारते हैं कि उन्होंने सलमान के साथ कोई फिल्म क्यों नहीं की. जूही के अनुसार, करियर की शुरुआत में वे आमिर खान और सलमान खान को उतने अच्छे से जानती भी नहीं थीं.
बिजनेसमैन जय मेहता से हुई थी जूही की शादी
जूही चावला ने साल 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की थी. जय उम्र में जूही से सात साल बड़े हैं और उनका सीमेंट का बड़ा कारोबार है. जूही और जय की शादी भी कम दिलचस्प नहीं है. असल में जय की पत्नी सुजाता बिड़ला का निधन एक प्लेन क्रेश में हो गया था. ऐसे में जूही ने जय की लाइफ में आए खालीपन को भरा और आगे चलकर उनकी लाइफ पार्टनर बन गईं.