Kiara Advani Airport Look: कियारा आडवाणी (Kiara Advani) वाकई में एक फैशनिस्टा हैं. वो जहां जाती हैं अपने लुक से फैंस को दीवाना कर देती हैं. ऐसा ही हाल में भी हुआ. एक्ट्रेस का लेटेस्ट एयरपोर्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, हाल ही में कियारा (Kiara Advani) को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. सफेद कार्गो पैंट और मैरून ग्लॉसी बूट्स के साथ गुलाबी रंग की लार्ज-फिट बलेनसियागा हुडी में कियारा बहुत ही प्यारी लग रही थीं. एक्ट्रेस की पिंक हुडी कंफर्ट और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बो था.
इतनी है कीमत
वहीं, कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का ये कूल लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस की इस Balenciaga हुडी की कीमत 1 हजार 195 अमेरिकी डॉलर है यानी लगभग 98 हजार 200 भारतीय रुपये है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कियारा पर ये गुलाबी रिंग कितना खिल रहा है. वहीं, जब पैपराजी ने NMACC के उद्घाटन में सिद्धार्थ मल्होत्रा और उनके लुक की तारीफ की तो एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन देखने लायक थे. खैर, बात करें उनके एयपोर्ट लुक की तो कियारा आडवाणी ने अपने कैजुअल एयरपोर्ट लुक को सिंपल रखा और बालों को खुला छोड़ा. ब्लैक सनग्लॉसेस के साथ एक्ट्रेस ने अपने शानदार एयरपोर्ट लुक को पूरा किया था.
https://www.instagram.com/reel/CqfBLG8D-0E/?utm_source=ig_web_copy_link
इस फिल्म में आएंगी नजर
बात करें कियारा आडवाणी के वर्कफ्रंट की तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar) के साथ देखा गया था. जल्द ही वो कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Satyaprem ki Katha) में दिखाई देंगी. डायरेक्टर समीर विध्वंस की ये फिल्म इसी साल जून में रिलीज होगी. इसके अलावा उनके पास ‘मिस्टर लेले’, ‘आरसी 15’ और ‘अदल-बदल’ जैसी फिल्में भी एक्ट्रेस की पाइपलाइन में है.