Lady Don: मुख्तार और अतीक की पत्नी नहीं, ये है यूपी की मोस्ट वॉन्टेड लेडी डॉन, पांच लाख का है इनाम, पूरी कहानी…पढ़िए

इन दिनों यूपी में दो लेडी डॉन की खूब चर्चा हो रही है। इसमें एक अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन है तो दूसरी माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी है। इन दोनों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम रखा गया है। लेकिन आपको जानकर हैरान होगी कि इनसे भी बड़ी एक लेडी डॉन है, जिसकी तलाश पिछले चार सालों से उत्तर प्रदेश की पुलिस कर रही है। इस लेडी डॉन पर पांच लाख रुपये का इनाम है। इसका नाम है दीप्ति बहल। दीप्ति मूल रूप से गाजियाबाद की रहने वाली है। आइए जानते हैं तीनों लेडी डॉन की कहानी। इनके ऊपर क्या-क्या आरोप लगा है?



शुरूआत दीप्ति बहल से ही करते हैं
यूपी की सबसे ज्यादा इनामी लेडी डॉन दीप्ति बहल है। दीप्ति गाजियाबाद के लोनी की रहने वाली है। इसका ससुराल मेरठ के कंकरखेड़ा स्थित बद्रीपुरम में है। दीप्ति पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने पांच लाख रुपए का इनाम रखा है। पिछले चार साल से दीप्ति फरार चल रही है।

दीप्ति के खिलाफ साल 2020 में सबसे पहले ईओडब्ल्यू ने 50 हजार का इनाम रखा था। यह वर्ष 2022 में बढ़कर पांच लाख रुपए तक पहुंच गया। दीप्ति 4200 करोड़ रुपए के बाइक बोट घोटाले के मास्टरमाइंड संजय भाटी की पत्नी है। उसके खिलाफ पूरे देश में 100 से अधिक नामजद प्राथमिकी दर्ज हैं।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

यही कारण है कि दीप्ति बहल की तलाश सिर्फ यूपी ही नहीं है, बल्कि कई राज्यों की पुलिस कर रही है। मोस्ट वांटेड लेडी माफिया दीप्ति बहल के पति संजय भाटी की कंपनी गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड ने अगस्त 2017 में बाइक बोट स्कीम लॉन्च की थी। इस स्कीम के तहत बाइक टैक्सी की शुरुआत की गई थी। इसमें एक व्यक्ति को एकमुश्त 62,100 रुपये का निवेश करना था। वादा किया गया था कि निवेशकों को एक साल तक 9,765 रुपये हर महीने दिए जाएंगे। पैसों के लालच में बहुत लोगों ने स्कीम में निवेश किया। बाद में 2019 की शुरुआत में भाटी की कंपनी गायब हो गई। निवेशकों का आरोप है कि उन्हें कोई पैसा नहीं दिया गया। स्कीम संचालक के फरार होने पर लोगों ने मुकदमे दर्ज कराने शुरू कर दिए।

ईडी, सीबीआई, यूपी एसटीएफ समेत कई एजेंसिययों को बाइक बोट घोटाले में दीप्ति की तलाश है। जानकारी के मुताबिक, बाइक बोट कंपनी में दीप्ति बहल की 38 फीसदी हिस्सेदारी है। मामले में नामजद दीप्ति बहल का लोनी का घर ईओडब्ल्यू मेरठ ने 17 मार्च 2021 को कुर्क कर दिया।

मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी पर 75 हजार का इनाम
मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी पर तीन दिनों में दूसरी बार इनाम राशि में 25 हजार रुपए का इनाम बढ़ाया गया है। पहले से उस पर 25 हजार का इनाम था। बाद में इसे बढ़ाकर 50 हजार रुपए किया गया। अब इनाम राशि बढ़ाकर 75 हजार रुपए कर दी गई है।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद

अफशां अंसारी काफी समय से फरार चल रही है। अफशां पर गाजीपुर कोतवाल, मुहम्मदाबाद कोतवाली, नंदगंज, मऊ लखनऊ में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। अफशां पर गजल होटल लैंड डील के अलावा नंदगंज में सरकारी जमीन को कब्जा करने का आरोप है। 2022 में अफशां पर गैंगेस्टर भी लग चुका है।

अतीक अहमद की पत्नी पर 50 हजार का इनाम
माफिया डॉन अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित है। शाइस्ता चर्चित उमेश पाल हत्याकांड की आरोपी है। शाइस्ता पर उमेश पाल की हत्या के लिए साजिश रचने और हत्यारों को संरक्षण देने का आरोप लगा है। अतीक के जेल में रहने के दौरान उसके आतंक को कारोबार को संभालने का भी आरोप शाइस्ता पर है। उमेश पाल मर्डर केस में पहले शाइस्ता पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया। शाइस्ता के पति अतीक अहमद, देवर अशरफ की पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या हो चुकी है। इसके अलावा बेटा असद एनकाउंटर में मारा जा चुका है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और बहन पूरी भी फरार
माफिश अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा भी फरार है। यूपी पुलिस ने जैनब पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा है। जैनब पर भी उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप है। इसके अलावा अतीक की बहन आयशा नूरी पर भी 50 हजार रुपये का इनाम है। आयशा भी फरार चल रही है।

error: Content is protected !!