सक्ती. मालखरौदा थाना क्षेत्र के किरारी गांव के सूने मकान से सोने-चांदी के जेवरात, एलईडी टीवी, कांस का बर्तन एवं गैस सिलेंडर की चोरी हुई है. मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
दरअसल, किरारी गांव की महिला मीरा बाई चंद्रा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 11 अप्रेल को घर के दरवाजे में ताला लगा कर बेटे-बहु से साथ अपने पति का इलाज कराने रायपुर गई हुई थी.
तभी फोन के माध्यम से घर में चोरी होने की सूचना मिली. इसके बाद किरारी पहुंची तो देखा कि घर के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था और अंदर रखी आलमारी खुली हुई थी. घर में सामान बिखरा पड़ा हुआ था और आलमारी के अंदर रखे सोने-चांदी के जेवरात, घर में रखे एलईडी टीवी, कांस का बर्तन, टुल्लू पंप एवं गैस सिलेंडर को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गए थे.
रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी अज्ञात चोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच कर रही है.