आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी और करीना कपूर स्टारर 3 इडियट्स (3 Idiots) तो हम सभी ने देखी है. 2009 में रिलीज हुई राज कुमार हिरानी की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक 3 इडियट्स का हर कैरेक्टर आज भी लोगों की यादों में ताजा है.
क्या आपको फिल्म का वो कैरेक्टर याद है, जिससे करीना कपूर की शादी होने जा रही थी. हां वही, जिसे अपने महंगे कपड़ों, जूतों के लिए फिल्म में खूब ट्रोल किया जाता है. ‘सुहास टंडन’ नाम का वो यादगार कैरेक्टर फ्रेंच एक्टर ओलिवियर लाफोंट ने निभाया था. फिल्म की रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जाता था. हालांकि 14 साल बाद अब ओलिवियर लाफोंट को सोशल मीडिया पर जमकर प्यार मिल रहा है, हाल ही में उन्होंने इस पर अपना रिएक्शन दिया.
सोशल मीडिया पर ओलिवियर लाफोंट को लेकर एक ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके कैरेक्टर को गलत समझने के लिए माफी मांगी गई है. फिल्म में ओलिवियर ने एक ऐसे शख्स का किरदार निभाय था, जिसे अपनी महंगी चीजों से बहुत प्यार होता है. वो सीन तो आपको याद ही होगा, जिसमें ओलिवियर के जूतों पर आमिर खान चटनी गिरा देते हैं और वो जोर से चिल्लाते हैं, ‘क्या किया भाई… अरे 300 डॉलर के शूज हैं.’ ओलिवियर को उनके इस सीन के लिए सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल और उन पर खूब मीम्स बने.
सोशल मीडिया पर अब जब उनकी तारीफ हो रही हैं तो उन्होंने फैंस को रिप्लाई में थैंक्यू कहा है. उन्होंने अपने फेकबुक पोस्ट में कहा, ‘हाल ही में मुझे लोगों से मैसेज मिल रहे हैं कि वे ‘सुहास टंडन’ के कैरेक्टर को गलत समझने के लिए मांफी मांगते हैं, जिसे मैंने कई साल पहले फिल्म 3 इडियट्स में निभाया था.’ सोशल मीडिया पर ओलिवियर का पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने एक यूजर के कमेंट का जवाब देते हुए लिखा, फिल्म और कैरेक्टर दोनों का उस समय भी लोगों पर इतना असर पड़ा, जो आज भी जारी है. हालांकि वो खुश हैं कि उनके कैरेक्टर सुहास को अब थोड़ा प्यार मिल रहा है.