देश के लिए खेलता…’ केएल राहुल के खराब प्रदर्शन पर बोले सुनील शेट्टी, रन न बनने पर पूरा परिवार करता है 1 काम

नई दिल्ली- अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल (KL Rahul) की जोड़ी क्रिकेट और बॉलीवुड जगत की काफी पसंदीदा जोड़ी है. इस कपल की फैन फॉलोइंग भी काफी है. अब जब सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) का दामाद ही क्रिकेटर है तो एक्टर को क्रिकेट तो पसंद होगा ही. सुनील शेट्टी ने हाल में दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें क्रिकेट काफी पसंद है. साथ ही, बॉलीवुड के ‘अन्ना’ ने अपने दामाद के खराब प्रदर्शन पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.



सुनील शेट्टी अपने दामाद से कितना प्यार करते हैं ये तो जग-जाहिर है. सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू के दौरान सुनील शेट्टी ने दामाद केएल राहुल के बारे में भी बातचीत की. उन्होंने बताया कि जब केएल राहुल रन नहीं बना पाते हैं तो कैसे पूरा परिवार मिलकर उनका मूड अच्छा करने की कोशिश करता है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : भाजपा कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण SIR कार्यशाला का किया गया आयोजन, संगठन को मजबूत करने विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा

अन्ना नहीं सिखा सकते क्रिकेट
एक्टर कहते हैं कि वह केएल राहुल को क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं समझा सकते हैं. वह खुद ही अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं. अन्ना आगे कहते हैं, “जब केएल राहुल रन नहीं बना पाते हैं, तो हम असफलता या खराब प्रदर्शन को लेकर कोई चर्चा नहीं करते हैं. हम सब ये बहुत ही अच्छे से जानते हैं कि वह एक फाइटर हैं. ऐसे में, हम बस उन पर खूब प्यार लुटाते हैं.”

एक्टर आगे बताते हैं, “उस दौरान हम उनसे दुनियाभर की सभी चीजों के बारे में बात करते हैं, जिससे उनका ध्यान खराब प्रदर्शन से हट सके. मैं उसे नहीं सिखा सकता कि कैसे खेलना है. वह देश के लिए खेलता है, कोई गली क्रिकेट नहीं.”

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : भातमाहुल गांव में 3 दिवसीय राज्यस्तरीय महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित, जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा ने किया शुभारंभ, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

केएल राहुल को अकेले करना होगा सामना
सुनील शेट्टी का मानना है कि ऐसे मामलों में बल्ले को ही जवाब देना होता है. एक्टर कहते कि वह केएल राहुल को मुश्किल दौर से गुजरते देख सकते हैं, लेकिन उनमें मुश्किल से लड़ने की क्षमता है. ये कोई फिल्म तो है नहीं, जहां आप एक टीम की तरह जा सकते हैं, मैदान में तो उन्हें ही जाकर सामना करना होगा.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल की पहल से दिव्यांग हितग्राही को तत्काल मिली ट्राईसाइकिल, दिव्यांग के चेहरे पर दिखी खुशियों की मुस्कान

error: Content is protected !!