Sakti Big News : सड़क पर अनियंत्रित हुई कार, सड़क किनारे बैठे अधेड़ को रौंदते हुए बिजली खंभे से टकराई और पलटी कार, गम्भीर हालत में अधेड़ को ले जाया गया अस्पताल

सक्ती. डभरा थाना क्षेत्र के घोघरी गांव में कार सड़क पर अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बैठे अधेड़ को रौंदते हुए बिजली खंभे से टकरा गई और पलट गई. कार के रौंदने से अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है और मौके पर पुलिस की टीम पहुंची हुई है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, डभरा-हसौद मुख्यमार्ग घोघरी गांव में डभरा से हसौद की ओर जा रही कार ने ओवरटेक की. इस दौरान अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बैठे पहरसिंह सिदार को रौंदते हुए बिजली खंभे से जा टकराई और पलट गई.

इसे भी पढ़े -  Akaltara RoadBlock FIR : अकलतरा में ट्रक के कुचलने से बाइक सवार युवक की हुई थी मौत, 5 घण्टे तक चला था चक्काजाम, पुलिस ने चक्काजाम करने पर किया जुर्म दर्ज...

कार के रौंदने से पहरसिंह सिदार गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज ले लिए चांपा के अस्पताल ले जाया गया है, वहीं कार में 3-4 लोग सवार थे, जिन्हें मामूली चोट आई है. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : नगरदा पुलिस ने महुआ शराब की बिक्री करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी से 10 लीटर महुआ शराब जब्त

error: Content is protected !!