Sakti Fire Update News : कृषि उपज मंडी प्रांगण के बोरा गोदाम में रखे 400 गठानों में आग लगने का मामला, 5 दमकल की मदद से 6 घण्टों की मशक्कत के बाद आग पर पाया जा सका काबू, अपर कलेक्टर, SDM और तहसीलदार रहे मौजूद, आगजनी से लाखों का नुकसान

सक्ती. सक्ती के नंदेलीभांठा स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण के बोरा गोदाम में रखे 400 गठानों में आग लग गई थी. आग को 5 दमकल की मदद से 6 घण्टों की मशक्कत के बाद बुझाई जा सकी है.



यहां आग को बुझाने के लिए आरकेएम प्लांट, मड़वा प्लांट, सेनानी होमगार्ड, पीआईएल और सक्ती नगर पालिका की फायर ब्रिगेड पहुंची थी, वहीं मौके पर सक्ती अपर कलेक्टर वीरेंद्र लकड़ा, सक्ती एसडीएम पंकज दाहिरे, सक्ती तहसीलदार मनमोहन प्रताप सिंह ठाकुर, सक्ती एसडीओपी तस्लीम आरिफ एवं पुलिस बल के साथ ही प्रशासन की टीम मौजूद थी. आगजनी से लाखों का नुकसान होने की आशंका है. हालांकि, जांच के बाद पता चल सकेगा कि आगजनी से कितना नुकसान हुआ है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChaampa Lady Arrest : अकलतरा पुलिस ने महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाली महिला को किया गिरफ्तार, आरोपी महिला के पास से सिल्वर का बर्तन, लोहे का चूल्हा, 18 लीटर महुआ शराब और 10 पाव देशी शराब जब्त

सक्ती तहसीलदार मनमोहन प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया बोरा गोदाम में आग लगी थी, जिसे देर रात फायर ब्रिगेड मदद से बुझाई गई है. फिलहाल, आग लगने का कारण अज्ञात है. जांच के बाद आग लगने का कारण और नुकसान का पता चल सकेगा.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa RoadBlock FIR : चक्काजाम करने पर पार्षद सुनीता सिंह और दारा मिश्रा समेत अन्य लोगों के खिलाफ हुई FIR, वार्ड में टेपनल से गन्दा पानी आने को लेकर किया था चक्काजाम, अकलतरा-बलौदा मार्ग बंद रहा साढ़े 3 घण्टे, अकलतरा के संजयनगर का मामला

error: Content is protected !!