Sakti News : अंबेडकर जयंती और सतनाम भवन निर्माण भूमिपूजन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव

सक्ती. डभरा ब्लॉक के कुसमुल गांव में अंबेडकर जयंती और सतनाम भवन निर्माण भूमिपूजन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव शामिल हुए और सभी को डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्शों पर चलने आव्हान किया.



यहां विधायक ने बाबा गुरु घासीदास और डॉ. भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र के समक्ष पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और भवन निर्माण का भूमिपूजन किया.

इस मौके पर चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने कहा कि बाबा डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान के अनुसार देश चलता है और प्रदेश चलता है. बाबा साहब ने बहुत सारे कानून के आधार पर संविधान के आधार पर गरीब, मजदूर, सर्व जाति, सर्वहारा लोगों को एक कानून के आधार पर संविधान दिया है और हमें इसी रास्ते में चलना है. चाहे हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई, गरीब मजदूर कोई भी जाति-धर्म से हो, सब का हक-अधिकार लिखा हुआ है और इसी हक अधिकार से आज हम सब चल रहे हैं.

इसे भी पढ़े -  Birra Police Arrest : जुआ खेलने वाले 4 जुआरी को बिर्रा पुलिस ने तालदेवरी गांव से किया गिरफ्तार, जुआ एक्ट के तहत की कार्रवाई

मैं खुद अपने आप को समझता हूं कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर अगर संविधान नहीं लिखे होते और महात्मा गांधी देश को आजाद नहीं किए होते तो आज मैं जम्मू-कश्मीर में रोजी मजदूरी कर जीवनयापन करते रहता. आज हमारे देश के नेता राहुल गांधी और भूपेश बघेल भी भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों में चल रहे हैं. संविधान और महापुरुष के विचार ही सार है. हमे उनके विचारों पर ही चलना है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : जैजैपुर पुलिस ने जुआ खेलते 5 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 37 सौ रुपये जुआरियों से जब्त

इस दौरान मालखरौदा जनपद की अध्यक्ष लकेश्वरी देवा लहरे, कांग्रेस नेता कमल किशोर साहू, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र विजय बहादुर सिंह, जिला पंचायत की पूर्व सदस्य तुलसी देवी साहू, नगर पंचायत डभरा के अध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल, जिला विधायक प्रतिनिधि सुनील चंद्रा, अधिवक्ता कमल पटेल, चंद्रप्रकाश खूंटे, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष प्रताप चंद्रा, मीडिया प्रभारी सत्या चंद्रा, नवागांव सरपंच भीषम देव भारती, कांग्रेस नेता अयोध्या भारद्वाज, नगर पंचायत अड़भार की अध्यक्ष चंद्रप्रभा ज्योतिष गर्ग, सीता जाटवर, तारकेश्वर बरेठ, हेमकुमार यादव, लकेश्वर महंत, युगल किशोर बंजारे, दिलीप चंद्रा, विजय कुर्रे, परमानंद बरेठ, बिहारी धिरहे, कुसमुल गांव की सरपंच आशा गिरधर बरेठ रहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

error: Content is protected !!