Sakti News : एक सूत्रीय मांग को लेकर पिछले 6 दिनों से मालखरौदा में पंचायत सचिव कर रहे क्रमिक भूख हड़ताल, 16 मार्च से बैठे हैं हड़ताल पर

सक्ती. ब्लॉक मुख्यालय मालखरौदा में पंचायत सचिवों के द्वारा एक सूत्रीय मांग 2 वर्ष परिविक्षा अवधि समाप्ति पश्चात शासकीयकरण की मांग को लेकर कामबंद-कलमबंद अनिश्चितकालीन हड़ताल 16 मार्च से की जा रही है. अभी पिछले 6 दिनों से पंचायत सचिवों के द्वारा क्रमिक भूख हड़ताल की जा रही है.



आज क्रमिक भूख हड़ताल पर आशाराम भास्क, पुनीराम धिरहे, उपेंद्र दास, अवध राम बारमते, चंद्रभूषण, भागवात साहू, डॉक्टर लाल पटेल, संजीव कश्यप, ईसमाईल खान, हेतराम जांगडे सहित कई पंचायत सचिव क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे.

पंचायत सचिवों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.

error: Content is protected !!