Sakti Thief : रिटायर्ड कोलकर्मी के सूने मकान में सोने-चांदी के जेवरात एवं नगद राशि सहित 5 लाख 10 हजार की हुई चोरी, जांच में जुटी फगुरम पुलिस

सक्ती. फगुरम चौकी क्षेत्र के सेरो गांव के भाटापारा में रिटायर्ड कोलकर्मी के सूने मकान से सोने-चांदी के जेवरात एवं नगद राशि सहित 5 लाख 10 हजार की चोरी हुई है. मौके पर सीन ऑफ क्राईम, डॉग स्क्वायड और पुलिस की टीम पहुंची हुई थी. फिलहाल, चोरों के बारे में अभी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है.



फगुरम चौकी प्रभारी वीरेंद्र मनहर ने बताया कि सेरो गांव के भाटापारा निवासी रिटायर्ड कोलकर्मी पूरनो कलैत घर में ताला लगाकर अपनी पत्नी पार्वती का इलाज कराने उड़ीसा गया हुआ था. इस बीच कोलकार्मी पूरनो कलैत को घर में चोरी होने की सूचना मिली, जिसके बाद वापस गांव पहुंचा और देखा तो सामान बिखरा पड़ा हुआ था.

इसे भी पढ़े -  Baheradih News : बहेराडीह के युवा कृषक दीनदयाल यादव को भारत में जामुन का मिला पेटेंट, 18 साल बाद पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण से कराना होगा रिन्युअल

आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं नगद राशि सहित 5 लाख 10 हजार को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया था. सूचना के बाद सीन ऑफ क्राईम, डॉग स्क्वायड की और पुलिस की टीम पहुंची हुई थी. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : मड़वा पॉवर प्लांट परिसर में तेंदुआ जैसा जानवर देखा गया, वन अमला अलर्ट, क्षेत्र के लोगों में दहशत...

error: Content is protected !!