Sakti Thief : रिटायर्ड कोलकर्मी के सूने मकान में सोने-चांदी के जेवरात एवं नगद राशि सहित 5 लाख 10 हजार की हुई चोरी, जांच में जुटी फगुरम पुलिस

सक्ती. फगुरम चौकी क्षेत्र के सेरो गांव के भाटापारा में रिटायर्ड कोलकर्मी के सूने मकान से सोने-चांदी के जेवरात एवं नगद राशि सहित 5 लाख 10 हजार की चोरी हुई है. मौके पर सीन ऑफ क्राईम, डॉग स्क्वायड और पुलिस की टीम पहुंची हुई थी. फिलहाल, चोरों के बारे में अभी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है.



फगुरम चौकी प्रभारी वीरेंद्र मनहर ने बताया कि सेरो गांव के भाटापारा निवासी रिटायर्ड कोलकर्मी पूरनो कलैत घर में ताला लगाकर अपनी पत्नी पार्वती का इलाज कराने उड़ीसा गया हुआ था. इस बीच कोलकार्मी पूरनो कलैत को घर में चोरी होने की सूचना मिली, जिसके बाद वापस गांव पहुंचा और देखा तो सामान बिखरा पड़ा हुआ था.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : आयुर्वेद विभाग में औषधालय सेवक के 10 पदों पर हो रही भर्ती, वरीयता सूची में 10 अभ्यर्थी के 100 फीसदी अंक, उठे सवाल, अफसर और विधायक ने कहा...

आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं नगद राशि सहित 5 लाख 10 हजार को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया था. सूचना के बाद सीन ऑफ क्राईम, डॉग स्क्वायड की और पुलिस की टीम पहुंची हुई थी. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : इधर शिवनाथ नदी पर रेस्क्यू करते 4 दिन से परेशान होती रही SDRF और DDRF की टीम, ...और दिल्ली पहुंच गया था युवक, फिर वापस आते वक्त बिलासपुर में मिला... डिटेल में पढ़िए...

error: Content is protected !!