Salman Khan and Aishwarya Rai Affair: आज भी बॉलीवुड की प्रेम कहानियों का जिक्र हो तो एक जोड़ी का नाम जुबां पर जरूर आ जाता है. वो है ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और सलमान खान (Salman Khan) का जिनकी रिश्ता जब तक रहा तब तक तो चर्चा में रहा ही लेकिन टूटने का सालों बाद भी लोग इसकी खूब चर्चा करते हैं. भई….इनकी प्यार और तकरार थी ही ऐसी. फिल्म हम दिल दे चुके सनम में ये जोड़ी पहली बार साथ दिखी और तभी इनका प्यार परवान चढ़ा लेकिन किस्मत देखिए ना तो फिल्म में ही समीर को नंदिनी मिली और ना ही असल जिंदगी में ऐश्वर्या सलमान की हो सकीं.



हम दिल दे चुके सनम के क्लाइमैक्स से नहीं थे खुश
जी हां…फिल्म में नंदिनी (ऐश्वर्या राय) को उसका पति वनराज (अजय देवगन) उसके प्यार समीर (सलमान खान) से मिलवाने इटली लेकर जाते हैं. ताकि वो खुश रहे लेकिन फिर नंदिनी को वनराज से प्यार हो जाता है और वो आखिर में अपने पहले प्यार को छोड़ पति वनराज के पास लौट जाती हैं. सलमान खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो फिल्म की एंडिंग से बिल्कुल भी खुश नहीं थे. क्योंकि प्यार से बढ़कर और कुछ नहीं होता. उन्होंने तब कहा था कि अगर वो फिल्म की स्क्रिप्ट लिखते तो नंदिनी समीर के पास ही लौटती वनराज के पास नहीं.
इस फिल्म से शुरू हुआ दोनों का प्यार
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही सलमान और ऐश्वर्या की नजरों ने गुस्ताखियां की. दिल धड़क उठा और प्यार हो गया. फिल्म रिलीज होते ही ये साफ हो चुका था कि ये एक दूसरे संग रिश्ते में है लेकिन कहा जाता है कि उस वक्त वो ऐश्वर्या को लेकर काफी पजेसिव हो गए थे मामला यहां तक आ पहुंचा कि वो ऐश्वर्या की फिल्मों के सेट पर जाकर हंगामा करते. जिसके बाद उन्होंने सलमान से दूरी बनानी शुरू कर दी. एक रात सलमान ने ऐश्वर्या के घर के बाहर देर रात तक खूब ड्रामा किया. जिसकी खूब चर्चा हुई. बस इसके बाद ये खूबसूरत जोड़ी टूट गई.






