मुंबईः ‘दीया और बाती हम’ सीरियल की ‘संध्या बींदणी’ आपको याद है क्या? वही संध्या बींदणी जिन्होंने UPSC क्लियर किया था. ‘दीया और बाती हम’ में संध्या बींदणी का किरदार दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने निभाया था, जिसके जरिए वह खूब सुर्खियों में रही थीं. उन दिनों उनका सीरियल टीआरपी चार्ट में अक्सर टॉप 5 में बना रहता था. हालांकि, अब लंबे समय से दीपिका छोटे पर्दे से दूर हैं. लेकिन, सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. खास बात तो ये है कि सोशल मीडिया पर उनका बेहद अलग अंदाज देखने को मिलता है. दीपिका सिंह अपने डांस के लिए भी खासी चर्चित हैं. एक्ट्रेस के डांस वीडियो हमेशा सुर्खियों में रहते हैं.
हाल ही में दीपिका सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मुंबई के मौसम का हाल बता रही हैं. हालांकि, इसमें एक ट्विस्ट भी है. इस वीडियो में दीपिका डांस के जरिए मौसम का हाल बता रही हैं. लेकिन, उनका डांस देखकर कई यूजर्स ने अपना माथा पकड़ लिया है. वीडियो पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी और अभिनेत्री से रिक्वेस्ट की कि वह ‘आगे से डांस ना करें.’ एक्ट्रेस का डांस देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
दीपिका ने इंस्टाग्राम पर यह डांस वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘मुंबई में इस हवा के मौसम के लिए.’ वीडियो में एक्ट्रेस ने रेड साड़ी पहन रखी है और फाल्गुनी पाठक के सुपरहिट सॉन्ग ‘चूड़ी जो खनके हाथों में’ पर डांस करती नजर आ रही है. लेकिन, उनके डांस स्टेप्स बेहद अजीबोगरीब लग रहे हैं. जिसे देखकर यूजर भी हैरान हैं, इसी वजह से वीडियो पर तरह-तरह के कॉमेंट्स भी कर रहे हैं.
देखिए…
https://www.instagram.com/reel/CpbwFm7DMoY/?utm_source=ig_web_copy_link
वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा – ‘बेचारी कितनी परेशान है डांस करने के लिए.’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘मैं दीया और बाती हम में आपके काम की तारीफ करता था, लेकिन जिस तरह आप इस रील में डांस के लिए खुद को परेशान कर रही हैं, वह बेहद निराशाजनक है.’ एक अन्य ने लिखा- ‘यकीन नहीं होता, इसने दीया और बाती हम में UPSC क्लियर किया था.’ एक और यूजर ने लिखा – ‘कृपया डांस करना बंद करो, डांस की बेज्जती मत करो यार.’