नई दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री की चमक-धमक देखकर कौन एक्टर नहीं बनना चाहेगा. लेकिन सफलता के मुकाम तक पहुंचने के लिए हर एक्टर्स को काफी संघर्ष करना पड़ता है. फिल्म इंडस्ट्री में गजब के डांसिंग टैलेंट के लिए पहचाने जाने वाले मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को भी काफी संघर्ष के बाद सफलता मिली थी. अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने काफी कुछ झेला है. लोगों ने उनके रंग को लेकर भी उन पर निशाना साधा था लेकिन एक्टर ने कभी हार नहीं मानी और अपने टैलेंट के दम पर एक्टर बनने का अपना सपना पूरा किया.
बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती आज भले ही फिल्मों में ज्यादा काम नहीं कर रहे हों लेकिन आज भी फिल्मी दुनिया में उनके दीवाने कम नहीं है. आज भी लोगों के दिलों में वह बसते हैं और उनकी डांसिंग स्टाइल कॉपी करने का मजा लूटते हैं. लेकिन आज सफलता के शिखर पर पहुंच चुके मिथुन की जिंदगी हमेशा से इतनी सफल नहीं थी. कड़े संघर्ष के बाद उनकी किस्मत का सितारा चमका था. मुंबई फिल्मों में हीरो बनने के लिए आए मिथुन को एक डायरेक्टर ने चुनौती तक दे दी थी कि अगर तुम हीरो बन गए तो मैं खुद तुम्हें अपनी फिल्म में साइन करूंगा. मिथुन इस अपमान को सहते हुए चुपचाप वहां से निकल गए और उन्होंने बैक-टू-बैक कई बेहतरीन फिल्में दी. आइए जानते हैं कौन थे वो डायरेक्टर, जिन्होंने मिथुन के साथ ऐसा व्यवहार किया था.
पहली नजर में कर दिया था मिथुन को रिजेक्ट
मनमोहन देसाई ने पहली नजर में ही मिथुन को रिजेक्ट कर दिया था. निर्देशक उन दिनों अपनी फिल्मों में ज्यादातर अमिताब बच्चन को लिया करते करते थे. उस दौर में धर्मेंद्र और जितेंद्र जैसे हीरो का बोलबाला था. ये वो वक्त था जब मिथुन कुछ फिल्में कर चुके थे लेकिन उन्होंने वो पहचान नहीं मिली थी, जिसके वह हकदार थे. एक दिन वह मनमोहन देसाई के पास काम मांगने पहुंचे उन्होंने मिथुन को देखते ही कहा कि फिल्म में छोटो मोटा रोल दे दूंगा. लेकिन मिथुन ने उनसे कहा कि वो हीरो बनने आए हैं. उस दिन उन्होंने मिथुन से कहा की फिल्में बनाई ही नहीं बेची भी जाती है. काले कलूटे हीरो को कौन देखना पसंद करेगा भाई. उसी दौरान मिथुन रंगभेद का भी शिकार हुए थे. उन्होंने कहा था कि अगर तुम हीरो बन गए तो मैं खुद तुम्हें अपनी फिल्म में साइन करूंगा. अपमान सहते हुए वहां से चुपचाप निकल गए. खैर आज मिथुन सुपरस्टार हैं.
आज सुपरस्टार हैं मिथुन
वहां से चुपचाप जाने के बाद मिथुन ने बॉलीवुड में काफी समय तक स्ट्रगल किया. लेकिन देखते ही देखते मिथुन सुपरहिट हो गए. उन्होंने बैक-टू-बैक कई ऐसी फिल्मों में काम किया जो हिट साबित हुईं. उन्होंने ‘डिस्को डांसर’ फिल्म से सफलता मिली. इस एक फिल्म ने उन्हें रातों-रात सुपरस्टार बना दिया और उसके बाद उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई. देखते ही देखते मिथुन सुपरहिट हो गए और बड़ी-बड़ी हस्तियों के साथ उन्होंने सुपरहिट फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. मिथुन ने ना सिर्फ हिंदी बल्कि बंगाली, उड़िया, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और पंजाबी फिल्मों में भी काम कर लोगों का दिल जीता. अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने सुरक्षा, साहस, वारदात, बॉक्सर, प्यारी बहना, प्रेम प्रतिज्ञा, मुजरिम और अग्निपथ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया. आज मिथुन अपने काम से सभी के दिलों में बसे हैं.