106 साल की दादी बनाती हैं जबरदस्त टैटू, Vogue मैग्जीन के कवर पेज पर छपी तस्वीर. पढ़िए..

आजकल की भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लोग अपनी उम्र से ज्यादा बूढ़े दिखने लगते हैं। 70-80 में तो ऐसी हालत हो जाती है कि उठने-बैठने और चलने-फिरने में दिक्कत होने लगती है। ऐसे में 106 साल की एक दादी अपने हुनर और काम के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल, यह बुजुर्ग महिला पेशे से एक टैटू आर्टिस्ट हैं, जो लोगों के शरीर पर टैटू बनाकर उनका दिल जीत लेती हैं।



 

 

 

 

90 साल से बना रही हैं टैटू
फिलीपींस के कलिंगा प्रांत में बसकालन के पहाड़ी गांव में रहने वाली व्हांग ऑड नाम की यह बुजुर्ग महिला 90 साल से टैटू बनाते आ रही हैं। दादी को लोग मारिया ऑगे बी बुलाते हैं। जानकारी के मुताबिक, 16 साल की उम्र से ही वह टैटू बना रही हैं। बटोक टैटू का पारंपरिक तरीका उन्होंने अपने पिता से सीखा था।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

 

 

 

दुनिया की सबसे उम्रदराज टैटू आर्टिस्ट
हाल में ही एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने उनसे अपने बॉडी पर टैटू करवाया था। साथ ही साथ रसेल ने वीडियो के जरिए अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया था। रिपोर्ट के अनुसार, रशेल ने बताया कि, व्हांग ऑड दुनिया की सबसे उम्रदराज़ टैटू आर्टिस्ट हैं। वह 106 साल की उम्र में भी अपने कस्टमर्स के बॉडी पर परफेक्ट टैटू बनाती हैं। टैटू बनाने के बाद व्हांग ऑड बांस अपने सिग्नेचर स्टेप के तौर पर 3 डॉट बनाती हैं।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

error: Content is protected !!