करीना कपूर से शादी से पहले, सैफ अली खान ने उठाया था बड़ा कदम, अमृता सिंह ने भी हंसकर दिया साथ

नई दिल्ली. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने अपने अभिनय की शुरुआत साल 1993 में आई फिल्म ‘परंपरा’ से की थी, हालांकि वह 90 के दशक में सिंगल लीड रोल में सफल साबित नहीं हुए थे और फिर उन्होंने जोड़ियों में फिल्में कीं, जिससे वह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में सफल रहे. ‘ये दिल्लगी (1994)’, ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी (1994)’, ‘कच्चे धागे (1999)’ और ‘हम साथ-साथ हैं (1999)’ जैसी फिल्मों में सैफ के किरदार को काफी पसंद किया गया था.



 

 

 

वहीं, साल 2000 से सैफ की किस्मत ने उनका भरपूर साथ दिया और उनकी झोली में रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा ‘दिल चाहता है (2001)’, ‘कल हो ना हो (2003)’, ‘हम तुम (2004)’, ‘परिणीता (2005)’, ‘सलाम नमस्ते (2005)’ और ‘तारा रम पम (2007)’ जैसी सुपरहिट फिल्में गिरीं. खैर, अब अगर उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बात करें तो ये हम सब जानते हैं कि उन्होंने साल 1991 में एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी रचाई थी और साल 2004 में दोनों की राहें अलग हो गई थीं.

 

 

 

वहीं, अमृता से अलग होने के बाद सैफ की नजदीकियां एक्ट्रेस करीना कपूर के साथ बढ़ने लगी और फिर दोनों ने साल 2012 को शादी रचा ली. बता दें, करीना से शादी करने से पहले सैफ ने अमृता को एक खत लिखा था, इस बात का खुलासा उन्होंने एक बार मशहूर सेलेब्स टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ में किया था. दरअसल, ये बात साल 2018 की है, जब सैफ की बेटी सारा अली खान ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली थीं और दोनों ही करण जौहर के शो पर पहुंचे थे.

 

 

 

इसी दौरान सैफ ने बताया था, ‘जब मैं करीना से शादी कर रहा था, तो किसी कारण से मैंने अमृता को एक नोट लिखा था और उसमें मैंने लिखा था,’ यह एक नया अध्याय शुरू हो रहा है और हमारा इतिहास और सब कुछ है. मैं हम दोनों के लिए शुभकामनाओं की तर्ज पर कुछ आशा करता हूं.’ सैफ ने कहा कि उन्होंने करीना को उनके विचार जानने के लिए नोट दिखाया था. उन्होंने कहा, ‘मैंने इसे करीना को भेजा और कहा कि इसे देखो, अगर यह ठीक है, तो मैं इसे भेजने के बारे में सोच रहा हूं और वह वास्तव में बहुत अच्छी थी.’

 

 

 

उन्होंने आगे कहा था, ‘मैंने इसे भेजा और फिर सारा ने मुझे फोन किया और कहा,’आप जानते हैं कि मैं वैसे भी आ रही थी, लेकिन अब मैं और भी खुश दिल से आ रही हूं.’ वहीं, सारा ने कहा था कि अमृता ने ही उन्हें तैयार किया था. उन्होंने कहा था, ‘मां ने मुझे मेरे पिता की शादी के लिए तैयार किया था.’ बता दें, अमृता सिंह से सैफ के दो बच्चे हैं- ‘अब्राहिम और सारा’ और करीना से भी उनके दो बच्चे हैं- ‘तैमूर और जेह’.

error: Content is protected !!