Head Lice: बालों में जूं की समस्या से हैं परेशान, तो राहत पाने के लिए अपनाएं ये असरदार घरेलू उपाय

नई दिल्ली. बालों में जूं होने के कई कारण हो सकते हैं। इससे सिर में खुजली और स्कैल्प पर कई तरह की समस्याएं होती हैं। कई बार ज्यादा खुजली की वजह से हल्की ब्लीडिंग भी हो सकती है। अक्सर लोग जुओं से छुटकारा पाने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं । चाहें तो आप नेचुरल तरीके से भी जुओं की छुट्टी कर सकते हैं।



नीम की पत्तियां
नीम की पत्तियां औषधीय गुणों से भरपूर होती है। आप इसका इस्तेमाल कर जूं से राहत पा सकते हैं। इसके लिए नीम की कुछ पत्तियों को बारीक पीसकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को बालों में लगाएं। करीब 2 घंटे बाद पानी से बालों को धो लें। चाहें तो आप नीम के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

जैतून का तेल
जुओं से छुटकारा पाने के लिए आप बालों में जैतून का तेल भी लगा सकते हैं। यह बालों को हेल्दी रखने में काफी कारगर माना जाता है। अगर आप जुओं से परेशान हैं, तो बालों में जैतून के तेल से मालिश जरूर करें।

लहसुन का पेस्ट
लहसुन में एंटीबायोटिक गुण पाए जाते हैं। यह जुओं से छुटकारा दिलाने में काफी मददगार है। इसके लिए लहसुन की 8 से 10 कलियां पीस लें, अब इसमें एक बड़ा चम्मच नींबू का रस मिलाएं । इसे बालों में लगाएं, करीब 30 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।

सिरका
सिरका का इस्तेमाल कर जुओं से राहत पा सकते हैं। अगर आप जुओं से परेशान हैं, तो सिरका बालों में लगाएं, कुछ देर बाद कंघी करके जुओं को निकाल दें। फिर बालों को गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो लें।

नींबू का रस
नींबू के रस में अम्लीय गुण पाए जाते हैं। जुओं को मारने के लिए आप बालों में नींबू का रस अप्लाई कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से डैंड्रफ से भी राहत पा सकते हैं।

Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। खबर सीजी न्यूज इसकी जवाबदेही नहीं लेता। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें। 

error: Content is protected !!