Janjgir Attack Arrest : दुकान संचालक पर प्राणघातक हमला करने का मामला, 3 आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी, जांजगीर का मामला

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने प्राणघातक हमला करने वाले 3 आरोपी सुनील राठौर, संदीप उर्फ भोक्को और राजेश सारथी को गिरफ्तार किया है. मामले में तीनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया था.



दरअसल, दुकान संचालक ने थाना में रिपोर्ट लिखाई थी कि वह 14 मई की रात्रि बाइक से खड़फडी पारा जा रहा था, तभी तीनों आरोपी आए और बाइक को रुकवाया. फिर पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज की और लोहे के औजार से वार कर दिया और बेल्ट से दुकान संचालक के गला को दबाने लगा.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : हसौद में 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सांसद कमलेश जांगड़े सहित अन्य भाजपा नेता ने किया भूमिपूजन

मामले में पुलिस ने तीनों आरोपी सुनील राठौर, राजेश सारथी और संदीप उर्फ भोक्को को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

error: Content is protected !!