नई दिल्ली. महिंद्रा की सबसे पॉपुलर एसयूवी थार (Thar) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. मारुति सुजुकी जिम्नी (Jimny) के लॉन्च होने के बाद से ही थार के 5 डोर वेरिएंट के लॉन्च होने की खबरें आ रही थीं. लेकिन अब जानकारी सामने आई है कि थार का नया 5 डोर वेरिएंट कंपनी 15 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है. इस वेरिएंट के लॉन्च होने के साथ ही जिम्नी को कड़ी टक्कर मिलेगी. अभी तक जिम्नी थार से एक पॉइंट ज्यादा केवल अपने 5 डोर डिजाइन के चलते ले रही थी लेकिन अब थार का नया वेरिएंट आने के बाद पहले से बाजार में अपनी पकड़ जमाए हुई महिंद्रा की इस एसयूवी को हिलाना और मुश्किल होगा.