Sakti Big News : 15वें वित्त की राशि को ग्राम पंचायतों में जारी करने सरपंच संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 7 दिन के भीतर समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की कही बात

सक्ती. सक्ती जिले के सरपंच संघ ने 15वें वित्त की राशि को ग्राम पंचायतों को जारी करने को लेकर कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना को ज्ञापन सौंपा है और 7 दिन के भीतर समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन करने की बात कही है.



ज्ञापन में लिखा है कि पिछले 4-5 माह से 15वें वित्त की राशि जिला कार्यालय से अनुमोदन नहीं होने के कारण पंचायतों में राशि आहरण नही हो पा रहा है, जिससे सक्ती जिले की सभी पंचायत, गंभीर आर्थिक समस्या से गुजर रही है. वर्तमान गर्मी मौसम में पेयजल की व्यवस्था हेतु सामग्री क्रय किया गया था, जिसका भुगतान नहीं हो पाने के कारण सभी पंचायतों के सरपंच परेशान हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : देवगांव की सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी का मालखरौदा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रितेश साहू के मुख्य आतिथ्य में हुआ शुभारंभ

अब सरपंच आगे सामग्री क्रय करने में असमर्थ हैं. समस्या से परेशान सरपंचों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. समस्या का समाधान 7 दिवस के भीतर नहीं होने की स्थिति में सरपंचों ने आन्दोलन करने की बात कही है. अब देखना होगा कि सरपंच संघ के ज्ञापन के बाद जिला प्रशासन क्या फैसला लेता है ?

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : होनहार क्रिकेटर मो. असद का चयन अंडर 14 छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) की प्लेट कम्बाइंर्ट (CSCS) टीम में हुआ

error: Content is protected !!