Senior Journalist KunjBihari Sahu 2nd Punyatithi : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की द्वितीय पुण्यतिथि 5 मई को, किसान स्कूल बहेराडीह में दी जाएगी श्रद्धाजंलि

जांजगीर-चाम्पा. वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू को 5 मई शुक्रवार को द्वितीय पुण्यतिथि के मौके पर सुबह 9 बजे किसान स्कूल बहेराडीह में श्रद्धांजलि दी जाएगी.



वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह के संचालक दीनदयाल यादव ने बताया कि 5 मई 2021 को वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू का कोरोना से स्वर्गवास हो गया था. उन्होंने अपनी पत्रकारिता के माध्यम से बहेराडीह के नाम को देश-दुनिया में पहुंचाने के लिए बड़ा योगदान दिया था. इसे देखते हुए हम किसानों ने बहेराडीह के किसान स्कूल का नामकरण उनके नाम पर करने का फैसला लिया था और पिछले साल 23 दिसम्बर 2022 को राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर किसान स्कूल बहेराडीह का नामकरण वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू के नाम पर किया गया है.

इसे भी पढ़े -  जांजगीर बड़ी कार्रवाई : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 16 वाहन पकड़ाए, 1 JCB और 15 ट्रैक्टर पर हुई कार्रवाई, शिवरीनारायण, बम्हनीडीह और पंतोरा क्षेत्र में हुई कार्रवाई, खनिज अधिनियम के तहत वसूला जाएगा जुर्माना, ड्राइवरों के लाइसेंस भी होंगे निरस्त, परिवहन विभाग को भेजा जाएगा प्रकरण...

5 मई शुक्रवार को उनकी द्वितीय पुण्यतिथि है, इस अवसर पर किसान स्कूल बहेराडीह में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव ने किसानों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और क्षेत्र के लोगों से श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने की अपील की है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : बरगंवा गांव से 22 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में

error: Content is protected !!