जीवन में कभी नहीं होगा मानसिक तनाव, पंडित मिश्रा ने बताया बैचेनी से छुटकारा पाने का आसान उपाए… जानें

मध्य प्रदेश के मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों सुर्खियों में हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा अपने धार्मिक कथाओं के साथ-साथ घरेलू दिक्कतें के उपाय देने के लिए भी मशहूर है। उनके कई भक्त कुबेरेश्वर धाम में अपने दिक्कतों का निवारण पाने के लिए आते है। हाल ही में प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पंडित मिश्रा ने बताया मानसिक तनाव और बेचैनी से छुटकारा दिलाने का उपाय।



वायरल वीडियो में पंडित मिश्रा ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को एकदम से घबराहट हो जाए दिन में हो या रात में तो इसके लिए ध्रमावती माता का नाम लीजिए और गुड़ के सात टुकड़े कर लीजिए। ध्रुमावती मामता के नाम पर गोरी और शंकर के मंदिर में ऐसा शिवलिंग हो जहा माता पार्वती भगवान शंकर के साथ नीचे ही बैठी हो न की उपर दीवार पर साथ बैठी हो। गौरी शंकर का स्मरण करके उमा महेश का स्मरण करके जो शिव लिंग पार्वती सहित जमीन पर हो इनके उपर चढ़ा दें।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

शुक्रवार के दिन शंकर भगवान पर प्रदोष काल में शाम के समय पर सूर्य अस्त के कुछ ही क्षण में वहीं गुड़ की डिगलियां आप शंकर भगवान को चढ़ा दे और गौरी माता का स्मरण करके उसे उठा कर ले आइए। ऐसा 7 दिन लगातार कीजिए। दरवाजे के बाहर उसी शिव मंदिर के द्वार पर बैठकर आप वह गुड़ की डली को खा लीजिए जिंदगी में कभी घबराहट नहीं हो सकती सिरदर्द नहीं हो सकता, बैचेनी नहीं हो सकती और पसीना भी नहीं आ सकता घबराहट के कारण। रात तो चक सो आनंद में लेकिन गौरी शंकर होना चाहिए।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

error: Content is protected !!