Car Care Tips: मानसून सीजन में गाड़ी के टायरों का इस तरह से रखें ध्यान, बस करना होगा ये काम

नई दिल्ली. मानसून सीजन आ गया है। इस मौसम में भारी बारिश के कारण सड़कों पर जल जमाव हो जाता है। ऐसी सड़कों पर चलने के लिए टायरों की हिफाजत करना प्रत्येक वाहन मालिकों की जिम्मेदारी होती है। इसलिए मानसून सीजन में अपनी गाड़ी के टायरों की कैसे हिफाजत करनी चाहिए इसके बारे में आपको बताने जा रहे हैं, ताकि आप सही समय पर टायर्स का खयाल रख सकें।



टायर के सही प्रेशर को बनाए रखें

भारी बारिश में गाड़ी के टायरों पर अधिक प्रेशर पड़ता है, ऐसे में टायर में सही मात्रा में हवा होना जरूरी है। अगर आपके कार का टायर कम फुला हुआ है तो ये आपके लिए अच्छा संकेत नहीं है, टायरों में कम हवा के कारण आपकी कार को नियंत्रित करना मुश्किल हो सकता है। इतना ही नहीं उन्हें ओवरफ्लो करने का मतलब ट्रैक्शन खोना हो सकता है। इसलिए टायर के दबाव को सही बनाए रखें। अगर आप ये ध्यान नहीं देगें तो आपके कार का टायर खराब हो सकता है ।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद

टायर की सफाई जरूरी
जैसे इंसान खुद की साफ सफाई करता है, ठीक वैसे ही मानसून सीजन में भी गाड़ी की टायरों की साफ-सफाई काफी जरूरी है। बारिश के समय आपके कार का टायर मैला हो सकता है मगर बारिश आने से पहले आपको अपने कार के टायर को साफ कर लेना चहिए। उन्हें अच्छी तरह से धोने के बाद, अपनी कार को बारिश में निकालने से पहले टायर पॉलिशिंग फोम या कुछ टायर वैक्स लगाएं। यह उन्हें हफ्तों तक अच्छा और चमकदार बनाए रखेगा और बड़ी मात्रा में गंदगी और जमी हुई गंदगी को भी दूर रखेगा।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

व्हील के एलाइनमेंट
मानसून के दौरान जब आप गड्ढों वाले रास्ते से जाते हैं तो गलत दिशा में व्हील की समस्या और बढ़ जाती है। अगर आप व्हील के एलाइनमेंट को सही तरीके से नहीं रखेगे तो इससे स्टीयरिंग भारी हो जाएगा और ऑयल के क्षमता में कमी भी आएगी। इसलिए बारिश से ठीक पहले आपको सर्विस स्टेशन पर जाना चहिए और इससे सही करवा लेना चहिए। आप इसे अपनी निगरानी में लोकल मेकैनिक से भी ठीक करवा सकते हैं।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

error: Content is protected !!