Dabhara News : सरपंच संघ डभरा ने अपनी मांगों को लेकर सक्ती कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की कही बात

सक्ती. डभरा ब्लॉक के सरपंच संघ ने अपनी मांगों को लेकर सक्ती कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना को ज्ञापन सौंपा है और 15 दिवस के भीतर समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की बात कही है.



ज्ञापन में लिखा है कि शिक्षा मद से अतिरिक्त कक्ष, बालक बालिका शौचालय, मरम्मत कार्यों का निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायतों को बनाया जाए, ताकि समय-सीमा में कार्य को पूर्ण कराया जा सके.

ग्राम पंचायतों को सत्र 2022-23 के 15वें वित्त टाईड एवं अनटाईड फण्ड की द्वितीय किश्त ग्राम पंचायतों के खाते में जमा हो गया है, लेकिन पिछले छः माह से 15वें वित्त के साफ्टवेयर में ग्राम पंचायतों की राशि का ऑटो रिसीविंग नही हो रही है.

इन मांगों को लेकर सरपंच संघ डभरा ने सक्ती कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना को ज्ञापन सौंपा है और समस्याओं का समाधान 15 दिवस के भीतर नहीं होने पर आंदोलन की बात कही है.

error: Content is protected !!