जांजगीर: अकलतरा के मिनीमाता भवन में स्वथ्य पंचायत सम्मेलन एवं जन संवाद का आयोजन किया गया, इस आयोजन में मितानिनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
मितानिनों ने कहा कि स्वस्थ पंचायत योजना व समुदाय आधारित निगरानी कार्यक्रम के तहत वर्तमान में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के माध्यम से निगरानी व कार्ययोजना का निर्माण कर समस्या का समाधान हेतु प्रयास किया जा रहा है। समुदाय स्तरीय निगरानी से कई समस्याएँ विकास खंड अथवा जिला स्तर से ही हल किया जा सकता है। | इसके लिये गांव के नागरिक जैसे कि मितानीन, पंचायत ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के सदस्य आदि व शासकीय, विभाग के बीच संवाद का प्रावधान इन सम्मेलनों के माध्यम से किया जा रहा है।