घुटनों के दर्द से है परेशान तो कर ले ये उपाए, 5 ही दिन में डंडा छोड़ भागने लगेंगे

मध्य प्रदेश के मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों सुर्खियों में हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा अपने धार्मिक कथाओं के साथ-साथ घरेलू दिक्कतें के उपाय देने के लिए भी मशहूर है। उनके कई भक्त कुबेरेश्वर धाम में अपने दिक्कतों का निवारण पाने के लिए आते है। हाल ही में प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पंडित मिश्रा ने घुटनों के दर्द के लिए उपाए बताया है।



वायरल वीडियो में प्रदीप मिश्रा कहते है कि जिसको को घुटनों में दर्द की समस्या हो जो 4 सीढ़ी भी ठीक से चढ़ या उतर नहीं पाते है। घुटनों और कमर में बहुत तकलीफ हो तो ऐसे व्यक्ति को सरसों के 108 फूल शंकर जी के उपर शिवरात्री के दिन चढ़ाना चाहिए। फिर वहीं 108 सरसों के फूल उठा कर ले आइए फिर उन फूलों को सुबह खाली पेट 108 दिन खाइए। अगर समस्या ज्यादा है तो आप इन फूलों को 5 दिन में भी पूरा खा सकते है। फिर आपको कोई नहीं टोकेगा और फिर न ही किसी डंडे की जरूरत पड़ेगी आप भागकर जाएंगे। इससे आपको आराम मिलेगा और घुटनों का दर्द गायब हो जाएगा।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : देवगांव की सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी का मालखरौदा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रितेश साहू के मुख्य आतिथ्य में हुआ शुभारंभ

मध्य प्रदेश के मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों सुर्खियों में हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा अपने धार्मिक कथाओं के साथ-साथ घरेलू दिक्कतें के उपाय देने के लिए भी मशहूर है। उनके कई भक्त कुबेरेश्वर धाम में अपने दिक्कतों का निवारण पाने के लिए आते है। हाल ही में प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पंडित मिश्रा ने घुटनों के दर्द के लिए उपाए बताया है।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : पिहरीद और बड़ेसीपत गांव में सेवा सहकारी समिति केंद्रों में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ, कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, कहा,'प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति है पूरी तरह संवेदनशील'

error: Content is protected !!