Janjgir Big News : घर में भंडारित करके रखा था 8 गैस सिलेंडर, खाद्य विभाग की टीम ने दी दबिश, टीम ने जब्त किया 8 घरेलू गैस सिलेंडर, आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई

जांजगीर-चांपा. कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में घरेलू गैस सिलेण्डरों के दुरूपयोग रोकने के लिए जिला स्तर पर टीम गठित कर हॉटल एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की सतत् जांच किया जा रहा है । इसी तारतम्य में घरेलू गैस सिलेण्डर के दुरूपयोग एवं अवैध गैस सिलेण्डर भंडारण के संबंध में सूचना मिलने पर खाद्य विभाग की टीम द्वारा ब्लॉक कॉलोनी स्थित उमेश साहू के घर की जांच की गई। उमेश साहू के घर में कुल 08 नग घरेलू गैस सिलेण्डर अवैध रूप से रखा जाना पाया गया। उनके द्वारा उक्त सिलेण्डर के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, साथ ही सिलेण्डरो के पास गैस पलटी करने वाला बासुरी भी रखा पाया गया।



इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

घरेलू गैस सिलेण्डर का अवैध भंडारण करने के कारण कुल 08 नग घरेलू गैस सिलेण्डर तथा 01 नग बांसुरी द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण विनियमन) आदेश 2000 के अतंर्गत जप्त किया गया है एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई है।कार्यवाही में खाद्य विभाग से सहायक खाद्य अधिकारी श्रीमती वर्षा नेताम खाद्य निरीक्षक मनीष अग्रवाल और प्रीति ठाकुर शामिल थे.

इसे भी पढ़े -  Raipur : रूपसिंह मंडावी बने राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश...

error: Content is protected !!