Janjgir Good News : युवाओं में रक्तदान करने गजब का जुनून, एक युवा ने 44 तो दूसरे ने 33 बार रक्तदान किया, अधिवक्ता और शिक्षक भी रक्तदान करने आगे, जिले में रक्तदान करने वाले युवाओं की लंबी फेहरिस्त… पढ़िए खबर…

जांजगीर-चाम्पा. विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर युवाओं ने जिला अस्प्ताल में रक्तदान किया और लोगों को रक्तदान-महादान का संदेश दिया. जांजगीर में मुक्तांजलि वाहन चलाने वाले संजय राठौर ने 44 बार, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी केके कश्यप ने 33 बार रक्तदान किया है. युवा अधिवक्ता शिव कश्यप ने 15 बार और शिक्षक योगेश बनर्जी ने 15 बार रक्तदान किया है.



युवाओं ने कहा कि सभी स्वस्थ लोगों को रक्तदान करना चाहिए, क्योंकि रक्तदान से लोगों को जीवन मिलता है, वहीं रक्त देने वाले का शरीर स्वस्थ रहता है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : 2 सौ 10 ग्राम गांजा के साथ आरोपी को नवागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत पुलिस ने की कार्रवाई

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. एके जगत ने कहा कि रक्तदान को लेकर लोगों में काफी जागरूकता आई है. अक्सर कैम्प का आयोजन होता है, जिससे ब्लड बैंक में रक्त की कोई कमी नहीं रहती. रक्तदान से ब्लड डोनर को कोई परेशानी नहीं होती, शरीर को फायदा होता है, शरीर में रक्त का संचार होता है.

इसे भी पढ़े -  Champa Big News : बीडीएम अस्पताल में युवक के शव का डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम करने से इंकार किया, ग्रामीणों ने हंगामा किया, फिर...

error: Content is protected !!