JanjgirChampa Accident : मवेशी को बचाने के चक्कर में बाइक सवार 3 लोग गिरे, माता-पिता को आई गंभीर चोट, बाइक चालक बेटा भी घायल, नवागढ़ क्षेत्र का मामला

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ क्षेत्र के खैरताल गांव में मवेशी को बचाने के चक्कर में बाइक सवार तीन लोग सड़क पर गिर गए. घटना में बाइक में सवार माता-पिता को गंभीर चोट आई है और बाइक चला रहे बेटे को मामूली चोट आई है. घटना के बाद घायल माता-पिता को जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया गया है. खैरताल गांव में घटना उस वक्त हुई, जब मवेशी बाइक के सामने आ गई और मवेशी को बचाने के चक्कर में बाइक सवार तीनों सड़क गिर गए.



इसे भी पढ़े -  Raigarh Big News : भाजयुमो नेता गिरफ्तार, भेजा गया जेल...

मिली जानकारी के अनुसार, बलौदा बाजार जिले के नगर पंचायत टुण्ड्रा के रहने वाले माता-पिता गायत्री देवांगन, रथराम देवांगन और बेटा विमल देवांगन तीनों लोग अमोदा गांव आ रहे थे. इस दौरान खैरताल गांव में बाइक के सामने मवेशी आ गए और बाइक को बचाने के चक्कर में बाइक सवार गायत्री देवांगन, रथराम देवांगन, विमल देवांगन बाइक से सड़क पर गिर गए. इसके बाद तीनों को नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां माता-पिता की हालत गंभीर होने पर दोनों को जांजगीर के जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां दोनों का इलाज जारी है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Suicide : ठूठी गांव के खार में अज्ञात व्यक्ति की पेड़ पर लटकी मिली लाश, जांच में जुटी जैजैपुर पुलिस

error: Content is protected !!