JanjgirChampa Accident FIR : बाइक और स्कूटी में हुई थी टक्कर, बाइक सवार युवक की हुई थी मौत, स्कूटी सवार के खिलाफ पामगढ़ थाना में केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के भदरा मेन रोड में बाइक में सवार दो युवक और स्कूटी में सवार युवती के बीच टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार युवक सागर कश्यप की मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक चुड़ामणि को चोट आई है. स्कूटी सवार युवती अपूर्वा खांडेकर को भी गंभीर चोट आई है. दोनों घायलों को इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है. मामले में पुलिस ने स्कूटी चला रही युवती अपूर्वा खांडेकर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : ट्रेलर के 2 ड्राइवर से लूट, एक ड्राइवर पर चाकू से हमला, बलौदा क्षेत्र का मामला

मिली जानकारी के अनुसार, मुड़पार की स्कूटी सवार युवती अपूर्वा खांडेकर पामगढ़ की तरफ जा रही थी. इसी दौरान कुटरा गांव के बाइक सवार युवक सागर कश्यप और चुड़ामणि सामने से आ रहे थे, तभी दोनों गाड़ी में आमने-सामने टक्कर हो गई. इससे सागर कश्यप की मौत हो गई, वहीं बाइक सवार चुड़ामणि और स्कूटी सवार युवती अपूर्वा खांडेकर को इलाज के लिए बिलासपुर भेजा गया है.

इसे भी पढ़े -  Baloda Death : तालाब में डूबने से बुजुर्ग की मौत, बलौदा पुलिस कर रही जांच

फिलहाल, मामले में पामगढ़ पुलिस ने स्कूटी चला रही अपूर्वा खांडेकर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.

error: Content is protected !!