जांजगीर-चाम्पा. चांपा पुलिस ने स्कूटी सवार पिता, पुत्री और नतनीन को टक्कर मारने वाले बाइक चालक के खिलाफ BNS की धारा 125(1) और 281 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, रामनारायण देवांगन ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह अपने पुत्री और नतनीन को बैठाकर घर जा रहा था, तभी पीछे से बाइक क्रमांक सीजी 11 ए टी 6806 के चालक बाइक को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी है. हादसे से तीनों को चोट है.
पुलिस ने टक्कर मारने वाले बाइक चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.